Basic Facilities Lacking at Rajkiya Utkrimit Madhyavidyalaya in Sujayatpur मूलभूत सुविधाओं से वंचित है राजकीय मध्य विद्यालय सुजायतपुर, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBasic Facilities Lacking at Rajkiya Utkrimit Madhyavidyalaya in Sujayatpur

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है राजकीय मध्य विद्यालय सुजायतपुर

ग्राम पंचायत राज मुड़ा के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुजायतपुर में पौने दो सौ छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। यहां केवल आठ बेंच डेस्क हैं, जो क्षतिग्रस्त हैं, और कक्षा 06 से 08 तक कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 28 Sep 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
मूलभूत सुविधाओं से वंचित है राजकीय मध्य विद्यालय सुजायतपुर

अरेराज। ग्राम पंचायत राज मुड़ा का राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुजायतपुर में नामांकित पौने दो सौ छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। आसन्न विधानसभा निर्वाचन को लेकर इस विद्यालय में बनाये गए मतदान केंद्रों की संख्या दो है। 01 से आठ तक के नामंकित 184 छात्रों को बैठने के लिए मात्र आठ जोड़ा ही बेंच डेस्क उपलब्ध है वह भी क्षतिग्रस्त हालत में है। कक्षा 06 से 08 तक बच्चों को पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक नहीं है। शौचालय की संख्या दो है। दोनों जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हालत में है। चहारदिवारी विहीन इस विद्यालय के रास्ते होकर तेज रफ्तार में वाहनो का गुजरना बच्चो के लिए दुर्घटनाओं का कारण भीबन सकता है।प्रधान

शिक्षक संजय कुमार द्वारा बीइओ अरेराज को पत्र लिखकर इस विद्यालय में मूलभूत सुविधा मुहैया कराने का निवेदन किया गया है। बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित द्वारा भी विधानसभा चुनाव व मतदान की तैयारी को लेकर मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के लिये सुपरवाइजर को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। बीइओ विनय तिवारी ने बताया कि चहारदीवारी विहीन विद्यालयो की सूची विभागीय स्तर पर भेजी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।