Anti-Ragging Week Concludes at Mahatma Gandhi Central University Motihari ‘रैगिंग अनुशासनहीनता के साथ सामाजिक अपराध, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsAnti-Ragging Week Concludes at Mahatma Gandhi Central University Motihari

‘रैगिंग अनुशासनहीनता के साथ सामाजिक अपराध

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में एंटी-रैगिंग सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। कुलानुशासक प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने रैगिंग को गंभीर सामाजिक अपराध बताया। उन्होंने विद्यार्थियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 20 Aug 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
‘रैगिंग अनुशासनहीनता के साथ सामाजिक अपराध

मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में चल रहे एंटी-रैगिंग सप्ताह का समापन बुद्ध परिसर, बनकट स्थित वृहस्पति सभागार में समारोहपूर्वक किया गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य वक्ता विवि के कुलानुशासक प्रो. प्रसून दत्त सिंह शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रैगिंग की प्रवृत्ति को न केवल अनुशासनहीनता, बल्कि एक गंभीर सामाजिक अपराध करार दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शून्य सहिष्णुता की नीति पर कार्य करता है। प्रत्येक विद्यार्थी को सुरक्षित, सम्मानजनक एवं प्रेरणादायक वातावरण उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को आपसी सहयोग, सम्मान और भाईचारे की भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

इस दौरान कुलानुशासक बोर्ड के सदस्य डॉ. सुजीत चौधरी, डॉ. नरेन्द्र सिंह, डॉ. श्याम बाबू प्रसाद, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. सुनील दीपक घोडके तथा डॉ. गोविंद वर्मा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने एकमत से रैगिंग जैसी कुरीतियों के विरुद्ध एकजुट होकर खड़े होने की आवश्यकता पर बल दिया। इस समापन कार्यक्रम में विद्यार्थियों के मन में रैगिंग के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना जागृत करने के साथ-साथ एक सुरक्षित, समावेशी एवं सौहार्द्रपूर्ण शैक्षणिक वातावरण के निर्माण का संकल्प भी दृढ़ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. गरिमा तिवारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शिवेंद्र सिंह ने किया। समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक डॉ. विमलेश कुमार सिंह, डॉ. श्याम कुमार झा, डॉ. जुगल किशोर दाधीच, डॉ. आशा मीणा सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।