मधुबन में वार्षिक मूल्यांकन परीखा में 5 हजार 705 बच्चों ने लिया भाग
मधुबन के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में वर्ग 1 और 2 के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी और उर्दू विषय की मौखिक वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में 5,705 विद्यार्थियों ने भाग लिया,...
मधुबन,निसं। मधुबन के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में मंगलवार को वर्ग1 व 2 के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी व उर्दू विषय की मौखिक वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा हुई। परीक्षा में 5 हजार 705 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें 5 हजार 293 हिंदी व 412 उर्दू विषय के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी निभायी। इसकी जानकारी देते हुए बीपीएम सुमित कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए ई- शिक्षा कोष पर प्रश्न आया था। जिसके आधार पर बच्चोंं की मौखिक परीक्षा हुई है। पूरे वर्ष की विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन कर मूल्यांकन किया जाएगा। परीक्षा के स्वच्छ संचालन के लिए एक विद्यालय के शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में वीक्षक के रूप में प्रतिनियोजित कर दिया गया है। बताया कि इन विद्यालयों में वर्ग 3 से 8 तक की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 12 मार्च से होगी। इसके लिए सभी विद्यालयों को प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।