Annual Exams for Classes 3 to 8 Begin with Distribution of Question Papers लिखित परीक्षा को लेकर प्रश्नपत्र का हुआ वितरण, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsAnnual Exams for Classes 3 to 8 Begin with Distribution of Question Papers

लिखित परीक्षा को लेकर प्रश्नपत्र का हुआ वितरण

बुधवार से वर्ग 3 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है। मंगलवार को ढाका बीआरसी से प्रश्नपत्र का वितरण किया गया। गणित विषय की परीक्षा पहली पाली में वर्ग 3 से 5 और दूसरी पाली में वर्ग 6 से 8 के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 12 March 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
लिखित परीक्षा को लेकर प्रश्नपत्र का हुआ वितरण

सिकरहना, निज संवाददाता। बुधवार से शुरू हो रही वर्ग 3 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा को लेकर मंगलवार को प्रश्नपत्र का वितरण ढाका बीआरसी से किया गया। सभी स्कूलों के शिक्षक ने अपने अपने स्कूल का प्रश्नपत्र प्राप्त कर अपने स्कूल में ले गए। सभी प्रश्नपत्रों को बीआरसी में लाकर रखा गया था। सोमवार को प्रश्नपत्रों की छटाई की गई थी। बुधवार को पहली पाली में वर्ग 3 से 5 व दूसरी पाली में वर्ग 6 से 8 तक बच्चों की गणित विषय की परीक्षा होगी। बुधवार बाद होली की छुट्टी स्कूलों में हो जाएगी। होली की छुट्टी के बाद पुन: 17 मार्च से परीक्षा शुरू होगी। स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर एक स्कूल के शिक्षक को दूसरे स्कूल में टैग किया गया है। बीईओ सरोज कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी स्कूलों में प्रश्नपत्र का वितरण कर दिया गया है। सभी एचएम को स्वच्छ व शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।