जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कलाकार अनिकेत राज को सम्मानित किया
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र अनिकेत राज को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा 25 दिसंबर को गाजीपुर में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी...
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के छात्र शहर के पंचमंदिर चौक निवासी दिनेश कुमार व सरिता देवी के पुत्र अनिकेत को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा 25 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सम्मानित किया गया। उसे यह सम्मान पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने अनिकेत राज को कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए अंग वस्त्र, माला और पं. मदन मोहन मालवीय की तस्वीर भेंट करके सम्मानित किया। श्री सिन्हा ने अनिकेत की पेंटिंग कला की सराहना करते हुए कहा कि इस आयु में उनकी प्राप्त की गई उपलब्धि अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने यह भी कहा कि अनिकेत के अनुभव और प्रयासों से जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राओं को कला के क्षेत्र में काफी लाभ होगा। अनिकेत ने समारोह में मौजूद छात्रों को पेंटिंग की तकनीक पर टिप्स दिए ।पंडित मदन मोहन मालवीय कॉलेज के प्राचार्य नीरज कुमार ने अनिकेत को सम्मानित करते हुए कहा कि यह उनके कॉलेज के लिए एक गर्व का क्षण है। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. साकेत रमन, डॉ. उमा यादव और मीडिया विभाग के अन्य छात्र-छात्राओं ने भी अनिकेत को बधाई दी और उनकी कला को सराहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।