जीविका की सीएफ व सीएम ने जीविका कार्यालय में किया हंगामा
मधुबन में जीविका के प्रभारी बीपीएम की कार्यशैली से नाराज सीएलएफ के सीएफ और सीएम ने गुरूवार को बीपीएम को कक्ष में बंद कर हंगामा किया। आरोप है कि बीपीएम राशि की कटौती कर मानदेय का भुगतान करता है और...
मधुबन,निज संवाददाता। जीविका के प्रभारी बीपीएम की कथित कार्यशैली से नाराज सीएलएफ के सीएफ व सीएम ने गुरूवार को बीपीएम को कक्ष में बंद कर जीविका कार्यालय में जमकर हंगामा किया। इससे जीविका कार्यालय का कार्य बाधित हो गया। सीएफ निहारिका सिंधु,दीनानाथ कुमार,अनिता देवी,अंजली कुमारी,संभा देवी,सुमन देवी,विभा देवी,अनिता कुमारी,चंदा देवी आदि ने बताया कि बीपीएम द्वारा राशि की कटौती कर मानदेय का भुगतान किया जाता है। इसका विरोध करने पर कई तरह की धमकी दी जाती है। इनलोगों के साथ अमर्यादित व अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। सीएफ को मारने-पीटने की भी धमकी दी जाती है। इतना ही नहीं,जीविका में घोटाला करने का भी आरोप भी सीएम पर लगाया जाता है। समूह का होने वाले प्रत्येक लोन पर 5 हजार रूपए की मांग की जाती है। गुंडा तत्वों से उठवा लेने की धमकी दी जाती है। अमर महिला ग्राम संगठन की सीएम सुमन देवी ने बताया कि ग्राम संगठन की बैठक में बीपीएम महिलाओं को गाली देने की बात करने लगे थे। सूचना पर पीएसआई अनिल कुमार ने दलबल के साथ पहुंचकर सीएम व बीपीएम से वार्ता कर माहौल को शांत कराया। वहीं प्रभारी बीपीएम पंकज कुमार ने बताया कि सीएफ व सीएम का आरोप मनगढंत व बेबुनियाद है। जीविका कार्यालय के नाम के लेटर पैड पर व मुहर का प्रयोग कर आईसीआई बैंक से करीब एक से डेढ़ करोड़ रूपए की निकासी की गयी है। जिसकी जीविका द्वारा जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।