ट्रेन से कटकर वृद्ध की हुई मौत
पीपराकोठी। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर कुड़ियां रेलवे फाटक के समीप रेलवे लाइन से एक वृद्ध...

पीपराकोठी। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर कुड़ियां रेलवे फाटक के समीप रेलवे लाइन से एक वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद किया। शव लाइन के बगल में पड़ा मिला। जिसे स्थानीय पुलिस ने बरामद किया। शव का चेहरा विकृत हो जाने से स्पष्ट रूप से पहचान में नहीं आ रहा था। वहीं शव से काफी बदबू आ रही है। एक दिन बाद शव की पहचान कोटवा अहिरौलिया के महंत राउत (66) के रूप में हुई। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि उक्त व्यक्ति की मौत किसी ट्रेन से कटकर हुई है। पुलिस ने शव रविवार को बरामद किया। जिसे पहचान के लिए पुलिस रखी थी। बताया कि सोमवार को उसकी पहचान कोटवा अहिरौलिया के महंत राउत के रूप में हुई। पहचान के बाद शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।