ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीसभी पूजा पंडालों में होगी दंडाधिकारी की तैनाती

सभी पूजा पंडालों में होगी दंडाधिकारी की तैनाती

दुर्गा पूजा में ड्यूटी करने वाले सरकारी कर्मी का मोबाइल अगर बन्द पाया गया तो उनके विरुद्ध होगी विभागीय कार्रवाई। अनुमंडल मुख्यालय अरेराज में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एसडीओ डीएसपी सहित सभी...

सभी पूजा पंडालों में होगी दंडाधिकारी की तैनाती
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीFri, 05 Oct 2018 03:17 PM
ऐप पर पढ़ें

दुर्गा पूजा में ड्यूटी करने वाले सरकारी कर्मी का मोबाइल अगर बन्द पाया गया तो उनके विरुद्ध होगी विभागीय कार्रवाई। अनुमंडल मुख्यालय अरेराज में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एसडीओ डीएसपी सहित सभी प्रखण्ड क्षेत्र के अधिकारियों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र शर्मा ने उक्त निर्देश दिया।

डीएम श्री कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों का नाम व फोटो थाना व अनुमंडल कार्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा । साथ ही प्रतिमा का विसर्जन होने तक शांति व्यवस्था कायम रखना उनकी महती जिम्मेवारी होगी। दुर्गा पूजा व विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। प्रतिमा विसर्जन के घाटों का पूर्व में ही भौतिक सत्यापन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया।अरेराज अनुमंडल क्षेत्र के लगभग 150 पूजा पंडालों की जारी पूर्व के अनुज्ञप्ति का नवीकरण व नए पूजा पंडाल के लिए अनुज्ञप्ति लेने के लिए अंतिम तिथि 10 अक्टूबर निर्धारित है जिसके बाद पूजा पंडाल के लिए अनुज्ञप्ति जारी नहीं की जाएगी।बैठक में एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्र,डीएसपी अजय कुमार मिश्र,पुलिस इंस्पेक्टर राणा रण विजय कुमार, राजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अमर नाथ गुप्ता ,थानाध्यक्ष अशोक कुमार ,चन्दन कुमार ,सहायक विद्युत अभियन्ता प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति देखी गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें