ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीदो से 12 घंटे तक देरी से चल रहीं लंबी दूरी की सभी ट्रेनें

दो से 12 घंटे तक देरी से चल रहीं लंबी दूरी की सभी ट्रेनें

छह माह से रेल में सफर करने वाले यात्री ट्रेनों के परिचालन में विलंब से परेशान हंै। सोमवार को अप व डाउन सभी लंबी दूरी की ट्रेनें बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर दो से बारह घंटे तक कि देरी से...

दो से 12 घंटे तक देरी से चल रहीं लंबी दूरी की सभी ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीTue, 08 May 2018 12:46 AM
ऐप पर पढ़ें

छह माह से रेल में सफर करने वाले यात्री ट्रेनों के परिचालन में विलंब से परेशान हंै। सोमवार को अप व डाउन सभी लंबी दूरी की ट्रेनें बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर दो से बारह घंटे तक कि देरी से पहुंचीं। 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस रद्द रही। 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटे बीस मिनट, 19039 बांद्रा र्टिमनल-मुजफ्फरपुर, बांद्रा एक्सप्रेस चार घंटे चालीस मिनट, 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे, 15705 कटिहार से दिल्ली चम्पारण हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दस घंटे, 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक छह घंटे, 14015 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस तीस मिनट, 15202 रक्सौल-पाटलिपुत्र इंटर सिटी डेढ़ घंटे, 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति बारह घंटे, 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 12538 मंडुआडीह एक्सप्रेस दो घंटे, 13021 डाउन मिथिला एक्सप्रेस तीन घंटे, 15001 देहरादून एक्सप्रेस एक घंटे दस मिनट, 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 14016 सदभावना ढाई घंटे सहित सभी मेल एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें एक से बारह घंटे तक कि देरी से मोतिहारी स्टेशन पर पहुंची। सभी रूटों पर एक साथ पटरी बदलने का काम शुरू करने को विभागीय अधिकारी बिलम्ब का कारण बात रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें