ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीगड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई

गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई

मोतिहारी | हिन्दुस्तान संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सोमवार...

गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीMon, 29 Nov 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मोतिहारी | हिन्दुस्तान संवाददाता

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सोमवार को पहाड़पुर प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन 2021 के निमित्त मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों का जायजा लिया।

डीएम ने ग्राम पंचायत राज बलुआ मध्य विद्यालय ,लगूनिया उर्दू में बने प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र भाग 11, मतदान केंद्र संख्या 146 व प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 12 ,मतदान केंद्र संख्या 147 का जायजा लिया। मतदान केंद्र पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ मतदान कार्य किया जाए । पहाड़पुर प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च भी किया गया । बताया कि अरेराज, पहाड़पुर ,हरसिद्धि प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन शांतिपूर्ण ,पारदर्शिता के साथ ,भयमुक्त वातावरण में संपन्न किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मतदान में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि निर्भीक होकर, घर से बाहर निकल कर व ज्यादा से ज्यादा मतदान का उपयोग करें । इस अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें