पिपरा । निज प्रतिनिधि
पिपरा थाना पुलिस ने सोमवार को राजमार्ग पर पिपरा चौक के समीप छापेमारी कर वर्ष 2019 में बाइक सवार को चाकू मारकर कर बाइक लूट लेने के आरोपी चिंतामनपुर गांव निवासी मनजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बतायाा कि पकड़े गए अपराधी ने गिरफ्त्तार किए गए स्थल के पास ही 5 नवंबर 2019 को मधुरापुर गांव निवासी आशीष रंजन को चाकू मारकर उनकी बाइक लूट ली थी। उक्त मामले में पुलिस उसे पिछले कई महीनों से तलाश कर रही थी कि गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए अपराधी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।