ट्रेन में छात्रा के साथ छेड़खानी, एक धराया
पीपराकोठी। मोतिहारी से चकिया अपने घर जा रही एक छात्रा के साथ ट्रेन में पांच
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 16 April 2024 12:01 AM

पीपराकोठी। मोतिहारी से चकिया अपने घर जा रही एक छात्रा के साथ ट्रेन में पांच मनचलों द्वारा छेड़खानी की गई। जब युवती भयभीत होकर जीवाधारा स्टेशन पर ट्रेन से उतर भागने की कोशिश की तो पांचों ने उसे पकड़ बुरी तरह पिटाई की। जिसमें वह घायल हो गई। ग्रामीणों ने पांचों को पकड़ने की कोशिश की परंतु चार भाग निकले। एक को पकड़ जमकर धुनाई की। वहीं पुलिस को सूचना देकर उसे सौंप दिया। पकड़ा गया युवक चकिया का आशीष कुमार बताया जाता है। जिसे जीआरपी पूछताछ के बाद मोतिहारी ले गया। युवती पंडित उगम पांडेय महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।