ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीविधायक के निरीक्षण में 8 शिक्षक मिले अनुपस्थित

विधायक के निरीक्षण में 8 शिक्षक मिले अनुपस्थित

निरीक्षण के दौरान विधायक ने उच्च विद्यालय की खराब स्थिति को देख कर भड़क गए। निरीक्षण के दौरान विधायक ने विद्यालय की सभी कक्षाओं में जाकर बच्चो से उसकी पढ़ाई के बारे में पूछताछ की। लेकिन बच्चों की पठन...

विधायक के निरीक्षण में 8 शिक्षक मिले अनुपस्थित
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीFri, 18 May 2018 02:56 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार की सुबह करीब सवा आठ बजे पूर्व मंत्री सह विधायक रामचंद्र सहनी ने जिले के ख्यातिनाम उच्च विद्यालय रामगढ़वा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने उच्च विद्यालय की खराब स्थिति को देख कर भड़क गए। निरीक्षण के दौरान विधायक ने विद्यालय की सभी कक्षाओं में जाकर बच्चो से उसकी पढ़ाई के बारे में पूछताछ की। लेकिन बच्चों की पठन पाठन की स्थिति संतोषजनक नही थी, जिसको लेकर हेड मास्टर को डांट पिलाई और निर्देश दिया कि बच्चों की पढ़ाई से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।औचक निरीक्षण के दौरान विधायक ने विद्यालय में कार्यरत 20 शिक्षको में 11 उपस्थित पाए गए ,वही नौ शिक्षक आशीष कुमार, कुमारी मधुरानी, अंबिका बैठा, अविनाश कुमार, विरंजन कुमार, जुबैर आलम, रणधीर कुमार तिवारी हेड मास्टर को बिना सूचना दिए गायब थे। निरीक्षण के दौरान वर्ग दस ए में कुल 115 में 43 उपस्थित थे जबकि 17 मई 18 की उपस्थिति किसी भी बच्चे की नहीं बनाई गई थी। वहीं वर्ग 10 डी में कुल 131 बच्चों में 33 उपस्थित थे, वर्ग,10 बी में 124 में मात्र 14, वर्ग दस एफ में 89 में 21,दस ई में 119 में मात्र 24 बच्चे ही उपस्थित थे। निरीक्षण के दरम्यान शिक्षको ने 17 मई की उपस्थिति पंजी को छोड़ आननफानन में 18 मई की ही उपस्थित बच्चो की उपस्थिति बना दी थी।विधायक ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षको पर कार्रवाई के लिए डीईओ को पत्र लिखा जाएगा ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें