ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारी585 बोतल नेपाली शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

585 बोतल नेपाली शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

तीन बाइकें भी जब्त, मौका पाकर पांच धंधेबाज फरार तीन बाइकों पर कार्टन में रखकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे तस्कर गश्त कर रही आदापुर पुलिस को मिली कामयाबी पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी...

585 बोतल नेपाली शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
Center,MuzaffarpurFri, 02 Jun 2017 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन बाइकें भी जब्त, मौका पाकर पांच धंधेबाज फरार तीन बाइकों पर कार्टन में रखकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे तस्कर गश्त कर रही आदापुर पुलिस को मिली कामयाबी पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 585 बोतल नेपाली शराब, तीन बाइकें व एक शराब तस्कर को इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पकड़ा है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान आदापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सुभाष पासवान के रूप में की गयी है। पूछताछ कर शुक्रवार को पुलिस ने धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के अनुसार, तस्कर छह सहयोगियों के साथ तीन बाइकों से नेपाल के बारा जिले के फेटा चौक से शराब के कार्टनों को बोरे में पैक कर सीमापार भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था। उसी समय गस्ती के दौरान लाड़हा पोखरे के समीप उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं, पांच शराब तस्कर बाइक व शराब की बोतल छोड़ कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर बरामदगी की गयी। फरार तस्कर लक्ष्मीपुर गांव के मंटू सिंह, मुकेश साह, दीनानाथ सहनी, बीरेंद्र सिंह व हिरछापरा गांव निवासी प्रदीप सिंह बताये गये हैं। बरामद नेपाली शराब तारा सौंफी 466 बोतल व करोड़पति औरेंज ब्रांड 119 बोतल है। सभी तस्करों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। नकरदेई पुलिस ने एक पियक्कड़ सुखाड़ी मुखिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें