ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीशिक्षा लोन को 5690 ऑनलाइन आवेदन

शिक्षा लोन को 5690 ऑनलाइन आवेदन

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (बीएससीसी) योजना के तहत राज्य सरकार उच्च शिक्षा के लिए छात्र छात्राओं को शिक्षा लोन मुहैया करा रही है। इसके तहत कुल 3101 छात्रों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए 2 अरब 88...

शिक्षा लोन को 5690 ऑनलाइन आवेदन
मोतिहारी | हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 19 Jan 2020 05:18 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (बीएससीसी) योजना के तहत राज्य सरकार उच्च शिक्षा के लिए छात्र छात्राओं को शिक्षा लोन मुहैया करा रही है। इसके तहत कुल 3101 छात्रों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए 2 अरब 88 करोड़ 10 लाख 4 हजार 879 रुपये का भुगतान किया गया है। बहुत कम ब्याज दर पर शिक्षा लोन मुहैया कराये जाने से छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में काफी सहुलियत हो रही है।
 महिला व दिव्यांग आवेदकों को मात्र एक प्रतिशत व अन्य छात्र छात्राओं को मात्र 4 प्रतिशत ब्याज दर पर बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम से शिक्षा लोन का भुगतान किया जा रहा है। अबतक 5690 ऑनलाइन आवेदन मिलेइस योजना के तहत अबतक 5690 ऑनलाइन आवेदन मिले हैं। इसमें 5410 आवेदनों का सत्यापन कर लिया गया है। शेष के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। आवेदनों के सत्यापन के बाद भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। 
स्वयं सहायता भत्ता योजना में 26,153 आवेदनों की स्वीकृति
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार द्वारा प्रति माह 1000 रुपये की दर से दो वर्षों तक भुगतान किया जाता है। इसके तहत 26 हजार 153 आवेदनों की स्वीकृति दी गयी है। जिसमें 25 हजार 660 आवेदकों को भुगतान किया जा रहा है। 
40 हजार 660 युवाओं को मिला लाभ
कुशल युवा कार्यक्रम के तहत अबतक 44 हजार 392 आवेदनों की स्वीकृति दी गयी है। जिसमें 44 हजार 603 आवेदकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। साथ ही 40 हजार 660 छात्रों को उक्त योजना का लाभ दिया गया है। 
आर्थिक हल युवाओं का बल योजना के तहत तीन प्रकार की योजनाओं का संचालन जिला निबंधन व परामर्श केन्द्र द्वारा किया जा रहा है।  इस योजना से छात्रों को मदद मिल रही है। 
-वैभव कुमार, डीआरसीसी  प्रबंधक, मोतिहारी 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें