ढाका के पचास प्रतिशत मध्य व हाई स्कूलों में खराब पड़ा है ध्वनि विस्तारक यंत्र
ढाका प्रखंड में 50 प्रतिशत मध्य और उच्च विद्यालयों में ध्वनि विस्तारक यंत्र खराब हैं। कुछ विद्यालयों में ये यंत्र सही हैं, लेकिन उनका उपयोग सीमित है। अधिकारियों का कहना है कि खराब उपकरणों की मरम्मत के...
सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड में पचास प्रतिशत मध्य व हाई स्कूलों में ध्वनि विस्तारक यंत्र खराब पड़ा हुआ है। जिन स्कूलों में ध्वनि विस्तारक यंत्र सही है वहां कुछ ही स्कूलों में इसका उपयोग चेतना सत्र व अन्य गतिविधियों में किया जाता है। पूर्व से प्राथमिक विद्यालयों में ध्वनि विस्तारक यंत्र नहीं था, जहां खरीदने के लिए निर्देश प्राप्त हो चुका है। ढाका प्रखंड में 68 मध्य विद्यालय व 24 उच्च विद्यालय है। इन विद्यालयों में पूर्व से लाउड स्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्र खरीद की गई है। खरीद होने के कुछ दिनों तक इसका उपयोग हुआ। लेकिन धीरे धीरे किसी का बैटरी खराब हो गया तो किसी के मशीन में खराबी आ गई। खराबी आने के बाद उसे ठीक नहीं कराया गया और वह विद्यालयों में बेकार पड़ा हुआ है। जिन विद्यालयों में ध्वनि विस्तारक यंत्र ठीक है वहां कम ही विद्यालयों में इसका उपयोग होता है। विद्यालयों में ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग चेतना सत्र सहित अन्य गतिविधियों में करना है, जिसका मकसद यह था कि तेज आवाज सुन जो बच्चें देर के स्कूल आ रहे हो वे जल्दी पहुंच जाए या फिर अभिभावक को भी यह पता चले कि विद्यालय में यह प्रोग्राम चल रहा है। बीईओ अखिलेश कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व ही प्राथमिक शिक्षा निदेशक का पत्र प्राप्त हुआ है कि जहां कहीं भी लाउडस्पीकर में गड़बड़ी है उसे दुरुस्त कराएं। यह पत्र सभी एचएम को भेज दिया गया है। करीब पचास प्रतिशत स्कूलों में लाउडस्पीकर खराब पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।