एक तस्कर गिरफ्तार
टेम्पू बने तहखाने में छुपा कर रखा था शराब
डुमरियाघाट। निज संवाददाता
पुलिस ने राजमार्ग 28 पर खजुरिया से कोटवा जाने वाली मार्ग में बड़हरवा खुर्द स्थित हनुमान मंदिर के समीप मालवाहक टेम्पू से सोमवार को भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। वहीं मौके से एक तस्कर को पकड़ा है। पकड़ा गया तस्कर महंगू महतो है। जो पूर्वी सरोतर पंचायत के वार्ड पांच का निवासी है। तस्कर शराब का खेप टेंपू में बने तहखाने में छुपा के ले जा रहा था। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि शराब गुप्त सूचना पर करवाई कर 402 बोतल (फ्रूटी) जब्त किया गया है। जो 8पीएम ब्रांड का है। तस्कर ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि शराब का खेप बड़हरवा के लिए ले जा रहा था। मामले में पुलिस ने शराब जब्त कर गिरफ्तार तस्कर को मेडिकल जांच में भेज दिया है। छापेमारी में सअनि अखिलेश कुमार सिंह के साथ पुलिस के जवान शामिल थे।