ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारी36 घंटे बाद टूटा एनएच जाम

36 घंटे बाद टूटा एनएच जाम

नेपाल में विगत दिन हुए चुनाव को लेकर भारत नेपाल सील किये जाने से एनएच 28 ए पर 36 घंटे से जबर्दस्त जाम से शुक्रवार को दोपहर में निजात मिली। करीब चलीस किलोमीटर तक लगी जाम में फंसी गाड़ियां...

36 घंटे बाद टूटा एनएच जाम
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSat, 23 Sep 2017 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल में विगत दिन हुए चुनाव को लेकर भारत नेपाल सील किये जाने से एनएच 28 ए पर 36 घंटे से जबर्दस्त जाम से शुक्रवार को दोपहर में निजात मिली। करीब चलीस किलोमीटर तक लगी जाम में फंसी गाड़ियां रक्सौल की तरफ धीरे धीरे सरकने लगी । रक्सौल से सुगौली के छपवा तक करीब तीस किलोमीटर में गाड़ियों की कतार लगी थी । रक्सौल के थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा से भारत नेपाल सीमा से नेपाल में प्रवेश करने वाले गाड़ियों की स्थिति के बारे में जानकारी ली गयी तो बताया कि जाम को यथाशीध्र समाप्त करने के लिए रक्सौल में प्रशासन के साथ नेपाल के चीफ काउंसलर आरबी प्रधान के साथ आवश्यक बैठक की गयी। नेपाल के अधिकारियों से बात कर नेपाल में प्रवेश करने वाली गाड़ियों को यथाशीघ्र बिना किसी विलंब के साथ प्रवेश कराने को कहा । थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि जाम से छुटकारा मिलते वाहनों का आवगमन शुरू हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें