ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीरामगढ़वा में तिलावे नदी का 30 फुट बांध ध्वस्त

रामगढ़वा में तिलावे नदी का 30 फुट बांध ध्वस्त

नेपाली जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से प्रखंड में एक बार फिर बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है । नेपाली नदियों में गाद, तिलावे,बंगरी आदि में जलस्तर काफी बढ़ गया है । प्रखंड के पखनहिया पंचायत...

रामगढ़वा में तिलावे नदी का 30 फुट बांध ध्वस्त
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीFri, 24 Jul 2020 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

नेपाली जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से प्रखंड में एक बार फिर बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है । नेपाली नदियों में गाद, तिलावे,बंगरी आदि में जलस्तर काफी बढ़ गया है । प्रखंड के पखनहिया पंचायत स्थित तिलावे नदी पर बना बांध गुरुवार को करीब तीस फीट में टूट गया। जिसके कारण पखनहिया, खोरवा, कलिकापुर, सकरार पंचायत के मुड़वा व दोस्तियां गांव की सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल नष्ट हो गयी है। रामगढ़वा से उच्ची भटिया गांव को जोड़ने वाली रामगढ़वा बरिदयाही रोड पर करीब तीन फीट बाढ़ का पानी बह रहा है। जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है । इसकी जानकारी

पंसस पति अफरोज खान ने दी। इससे अधकपरिया पंचायत के समीप सिकरहना नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसके कारण अधकपरिया कब्रिस्तान पर कटाव का खतरा उत्पन्न हो गया है। बांध में जगह जगह छिद्र हो गया है। प्रभारी सीओ सह बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड में संभावित बाढ़ के आगमन को लेकर सभी लोगों को अलर्ट कर दिया गया है । इधर मनरेगा पीओ अश्विनी कुमार ने बताया कि बांध की मरम्मत करायी जा रही है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े