ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीपांच केन्द्रों पर 1,370 परीक्षार्थी शामिल

पांच केन्द्रों पर 1,370 परीक्षार्थी शामिल

सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा शनिवार को जिले में शुरू हो गयी। परीक्षा को लेकर शहर में पांच परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। यहां कुल 1,417 में 1,370 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 47 परीक्षार्थी अनुपस्थित...

पांच केन्द्रों पर 1,370 परीक्षार्थी शामिल
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSat, 02 Mar 2019 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा शनिवार को जिले में शुरू हो गयी। परीक्षा को लेकर शहर में पांच परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। यहां कुल 1,417 में 1,370 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 47 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इस दौरान सीएसडीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रणव कुमार के अनुसार, कुल 234 में 226 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। यहां 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

वहीं, शांति निकेतन जुबली स्कूल के प्राचार्य एसएन सिंह के अनुसार उनके यहां 391 में 376 परीक्षार्थी थे। जबकि 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। उनके यहां डीपीएस, देवस्थलीय विद्यापीठ, सेंट जेवियर्स व सीएमजे स्कूल का परीक्षा केन्द्र है। इधर, मॉर्डन पब्लिक स्कूल के पंकज कुमार के अनुसार उनके यहां 390 में 375 परीक्षार्थी थे, जबकि 15 अनुपस्थित रहे। यहां शांति निकेतन जुबली स्कूल व एमएस मेमोरियल स्कूल का परीक्षा केन्द्र बना है।

इसी प्रकार, एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य आर एस लाल ने बताया कि उनके यहां 370 में 361 परीक्षार्थी थे, जबकि 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यहां डीएवी, जेपीएस आदि स्कूल के परीक्षा केन्द्र हैं। केन्द्रीय विद्यालय मोतिहारी के प्राचार्य राजीव कुमार तिवारी के अनुसार उनके यहां 32 में सभी 32 परीक्षार्थी थे। इस दौरान अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा हुई। सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होगी। पहले दिन उर्दू विषय की परीक्षा हुई।

कदाचारमुक्त परीक्षा की तैयारी: कदाचारमुक्त परीक्षा को सीबीएसई ने पूरी व्यवस्था की है। खुद केन्द्राधीक्षकों को बैंक से प्रश्न पत्र प्राप्त करना है। वहीं एप्प पर भी अपलोड किया जा रहा है। केन्द्रीय विद्यालय मोतिहारी के प्राचार्य राजीव कुमार तिवारी के अनुसार सीबीएसईद्वारा चुस्त-दुरुस्त परीक्षा संचालन को लेकर कदम उठाये गये हैं। सीबीएसई बोर्ड को ऑनलाइन सूचनाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।

27 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित: पीपराकोठी। नवोदय विद्यालय परीक्षा केंद्र पर हो रहे बारहवीं की परीक्षा में 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्राचार्य अंजुम अर्शी ने बताया कि इंग्लिश कोर की परीक्षा में 383 परीक्षार्थी में 27 अनुपस्थित रहे।356 की परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें