ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीधार्मिक स्थल से बारात गुजरने को लेकर रोड़ेबाजी में कई जख्मी

धार्मिक स्थल से बारात गुजरने को लेकर रोड़ेबाजी में कई जख्मी

आदापुर(पूर्वी चंपारण)।आदापुर थाना क्षेत्र के मझरिया गांव में आई बारात पार्टी का बैंड बाजा बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। इसके बाद दो पक्षों के बीच हुई रोड़ेबाजी में एक बाराती...

धार्मिक स्थल से बारात गुजरने को लेकर रोड़ेबाजी में कई जख्मी
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 09 Jun 2019 01:38 PM
ऐप पर पढ़ें

आदापुर थाना क्षेत्र के मझरिया गांव में आई बारात पार्टी का बैंड बाजा बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। इसके बाद दो पक्षों के बीच हुई रोड़ेबाजी में एक बाराती किशोर सहित करीब आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई,जिससे एक बड़ी घटना को टाला जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,शनिवार की देर रात स्थानीय मझरिया गांव निवासी जोखू साह के पुत्री की बारात लतियाही गांव से आयी व स्थानीय पेट्रोल पंप पर बारात सजी।उसके बाद बैंड-बाजे के साथ बारात अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई।इसी बीच स्थानीय एक धार्मिक स्थल से बैंड बाजा बजाते हुए निकलने को लेकर विवाद हो गया।इसी को लेकर रोड़ेबाजी शुरू हो गयी।घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ आशीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में आदापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के साथ दरपा,नकरदेई,हरपुर आदि थानों की पुलिस सदल-बल गांव में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।इस घटना में बाराती लतियाही गांव निवासी जितेंद्र साह का पुत्र लक्षण कुमार (12 ) का पैर फ्रेक्चर है,जबकि मझरिया गांव निवासी जितेंद्र साह,विनोद साह,हीरालाल साह, भूलन खां, सुब्हान मिया सहित आधा दर्जन लोग चोटिल हैं।घायलों का ईलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में जारी है। छौड़ादानो पुलिस अंचल निरीक्षक वी के राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संजय कुमार झा सहित अन्य अधिकारियों ने वस्तुस्थिति का जायजा लिया,स्थिति नियन्त्रण में है। अभी, घटनास्थल पर चार थाने की पुलिस  सुरक्षा के मद्देनजर कैम्प कर रही है।रविवार को दोपहर बाद स्थानीय प्रशासन के नेतृत्व में ग्रामीण बुद्धिजीवियों व शांति समिति की बैठक होगी।अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी है और न ही किसी उपद्रवी को गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर वीके राय का कहना है कि स्थानीय बुद्धिजीवियों के प्रयास से वैसे असामाजिक तत्वों की शिनाख्त कर उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें