Hindi NewsBihar Newsmortal world people will come and vote in bihar assembly elections said jitan ram manjhi on rjd congress
मृत्यु लोक से आकर बिहार चुनाव में वोट करें, RJD-कांग्रेस के SIR विरोध पर जीतन राम मांझी ने ली चुटकी

मृत्यु लोक से आकर बिहार चुनाव में वोट करें, RJD-कांग्रेस के SIR विरोध पर जीतन राम मांझी ने ली चुटकी

संक्षेप: कुछ दिनों पहले बिहार विधानसभा में भी वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला था। इस बीच अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस मुद्दे को लेकर राजद और कांग्रेस पर तंज कसा है। जीतन राम मांझी ने कहा है कि राजद चाहती है कि जो मर चुके हैं वो मृत्यु लोक से आकर वोट करें।

Sun, 27 July 2025 12:08 PMNishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन इस चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कराया है। लेकिन बिहार में SIR को लेकर राजद-कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल लगातार गंभीर सवाल उठा रहे हैं। इस मुद्दे पर विपक्ष संदन से लेकर सड़क तक विरोध करने की बात कह रहा है। कुछ दिनों पहले बिहार विधानसभा में भी वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला था। इस बीच अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस मुद्दे को लेकर राजद और कांग्रेस पर तंज कसा है। जीतन राम मांझी ने कहा है कि राजद चाहती है कि जो मर चुके हैं वो मृत्यु लोक से आकर वोट करें।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

SIR के विरोध को लेकर विपक्ष पर चुटकी लेते हुए जीतन राम मांझी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘ चुनाव आयोग के SIR के विरोध का असल कारण इस तरह का फर्जीवाड़ा है .…RJD,कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियां चाहती हैं कि जिनकी मृत्यु हो चुकी है वो मृत्यु लोक से आकर बिहार चुनाव में पूर्व की भांति वोट करे। अब आप ही बताईए ऐसा ड्रामा कब तक चलेगा।’

ये भी पढ़ें:हनुमान बनने की क्या मजबूरी है, अफसोस जताने से कुछ नहीं होगा;चिराग पर बोल तेजस्वी
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

चुनाव आयोग के निर्देश पर बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का पहला चरण शनिवार को पूरा हो गया। राज्य में 24 जून से 26 जुलाई तक एसआईआर का पहला चरण पूरा किया गया। इसमें चुनाव मशीनरी के साथ 12 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों एवं नगर निकाय के कर्मियों एवं अन्य लोगों का सहयोग लिया गया। चुनाव आयोग के अनुसार, शुक्रवार तक बीएलओ एवं बीएलए से मिली रिपोर्ट के तहत 65.2 लाख मतदाताओं के नाम कटने तय हैं।

ये भी पढ़ें:चिराग को दुख, मांझी को गर्व; नीतीश सरकार पर फिर भिड़े मोदी के दो मंत्री
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।