
मृत्यु लोक से आकर बिहार चुनाव में वोट करें, RJD-कांग्रेस के SIR विरोध पर जीतन राम मांझी ने ली चुटकी
संक्षेप: कुछ दिनों पहले बिहार विधानसभा में भी वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला था। इस बीच अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस मुद्दे को लेकर राजद और कांग्रेस पर तंज कसा है। जीतन राम मांझी ने कहा है कि राजद चाहती है कि जो मर चुके हैं वो मृत्यु लोक से आकर वोट करें।
बिहार में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन इस चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कराया है। लेकिन बिहार में SIR को लेकर राजद-कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल लगातार गंभीर सवाल उठा रहे हैं। इस मुद्दे पर विपक्ष संदन से लेकर सड़क तक विरोध करने की बात कह रहा है। कुछ दिनों पहले बिहार विधानसभा में भी वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला था। इस बीच अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस मुद्दे को लेकर राजद और कांग्रेस पर तंज कसा है। जीतन राम मांझी ने कहा है कि राजद चाहती है कि जो मर चुके हैं वो मृत्यु लोक से आकर वोट करें।

SIR के विरोध को लेकर विपक्ष पर चुटकी लेते हुए जीतन राम मांझी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘ चुनाव आयोग के SIR के विरोध का असल कारण इस तरह का फर्जीवाड़ा है .…RJD,कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियां चाहती हैं कि जिनकी मृत्यु हो चुकी है वो मृत्यु लोक से आकर बिहार चुनाव में पूर्व की भांति वोट करे। अब आप ही बताईए ऐसा ड्रामा कब तक चलेगा।’
चुनाव आयोग के निर्देश पर बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का पहला चरण शनिवार को पूरा हो गया। राज्य में 24 जून से 26 जुलाई तक एसआईआर का पहला चरण पूरा किया गया। इसमें चुनाव मशीनरी के साथ 12 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों एवं नगर निकाय के कर्मियों एवं अन्य लोगों का सहयोग लिया गया। चुनाव आयोग के अनुसार, शुक्रवार तक बीएलओ एवं बीएलए से मिली रिपोर्ट के तहत 65.2 लाख मतदाताओं के नाम कटने तय हैं।





