Hindi NewsBihar Newsmiscreants kidnapped nursing student from libarary in filmy style bihar
गन लेकर लाइब्रेरी में घुसे, गमछा से मुंह ढका और छात्र को उठा ले गए; बिहार में फिल्मी स्टाइल में अपहरण

गन लेकर लाइब्रेरी में घुसे, गमछा से मुंह ढका और छात्र को उठा ले गए; बिहार में फिल्मी स्टाइल में अपहरण

संक्षेप: इनमें से दो बदमाशों ने विकास के रूम में जाकर उसका गमछा से मुंह ढंक दिया तथा पिस्टल के बल पर नीचे ले जाकर उसे कार में बैठा लिया। वहां मौजूद छात्रों ने विकास के भाई को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

Wed, 27 Aug 2025 09:47 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, दलसिंहसराय, समस्तीपुर
share Share
Follow Us on

बिहार में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक छात्र का अपहरण कर लिया है। समस्तीपुर जिले में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित काली चौक पर संचालित निजी ई-लाइब्रेरी से कार सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर छात्र विकास झा (25) का अपहरण कर लिया। घटना के बाद बदमाश विकास को लेकर एनएच 28 की तरफ एसएच 88 के रास्ते भाग निकले। अपहरण की घटना मंगलवार अपराह्न चार बजे की है।

छात्र विकास उजियारपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा वार्ड 12 निवासी मन्टुन झा उर्फ मानवेंद्र झा का पुत्र है। विकास के पिता दिल्ली में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। उसका बड़ा भाई प्रशांत झा गांव में रहता है। विकास बीएससी नर्सिंग का छात्र है और एक दिन पूर्व ही लाइब्रेरी में नामांकन लिया था। अपहरण की सूचना पर एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया गया है कि लाइब्रेरी में आधा दर्जन बदमाश पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें:LIVE: आज दरभंगा में राहुल और प्रियंका, ट्रैफिक व्यवस्था बदली; जान लें रूट
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

इनमें से दो बदमाशों ने विकास के रूम में जाकर उसका गमछा से मुंह ढंक दिया तथा पिस्टल के बल पर नीचे ले जाकर उसे कार में बैठा लिया। वहां मौजूद छात्रों ने विकास के भाई को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इधर फिल्मी स्टाइल में छात्र के अपहरण से मार्केट के दुकानदारों के बीच दहशत का माहौल है। विकास के गांव व आसपास के लोगों में घटना की चर्चा है। परिजन अपहरण का कोई कारण नहीं बता रहे हैं।

डीएसपी ने बताया कि छात्र के अपहरण की शिकायत मिली है। लाइब्रेरी व मार्केट में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। लाइब्रेरी संचालक के साथ अन्य लोगों से पूछताछ की गई है। अपहरण का कारण रुपये का लेनदेन बताया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच के साथ बदमाशों की पहचान में जुटी है।

ये भी पढ़ें:बिहार में आईसक्रीम खिलाने का लालच देकर 5 साल के बच्चे से कुकर्म, हालत बिगड़ी
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।