बिहार में नाबालिग लड़की की मांग में लड़के ने जबरन सिंदूर डाला, थाने में शिकायत
बताया जा रहा है कि पंजवारा थाना क्षेत्र के सिरादै गाँव में एक नाबालिग लड़की के मांग में उसी टोले के एक नाबालिग लड़के के द्वारा मांग में जबरदस्ती सिंदूर भर दिया गया। मामले को लेकर लड़की पक्ष के द्वारा गुरुवार को थाना में आवेदन देकर शिकायत की गई है।
Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, निज प्रतिनिधि, बांकाThu, 26 Dec 2024 11:43 AM

बिहार में एक नाबालिग लड़की की मांग में जबरन सिंदूर डाले जाने का मामला सामने आया है। वारदात बांका जिले की है। बताया जा रहा है कि पंजवारा थाना क्षेत्र के सिरादै गाँव में एक नाबालिग लड़की के मांग में उसी टोले के एक नाबालिग लड़के के द्वारा मांग में जबरदस्ती सिंदूर भर दिया गया। मामले को लेकर लड़की पक्ष के द्वारा गुरुवार को थाना में आवेदन देकर शिकायत की गई है। इस घटना से इलाके के लोग सन्न हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।