minor boy applied sindoor in parting of hair of girl in banka district bihar बिहार में नाबालिग लड़की की मांग में लड़के ने जबरन सिंदूर डाला, थाने में शिकायत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़minor boy applied sindoor in parting of hair of girl in banka district bihar

बिहार में नाबालिग लड़की की मांग में लड़के ने जबरन सिंदूर डाला, थाने में शिकायत

बताया जा रहा है कि पंजवारा थाना क्षेत्र के सिरादै गाँव में एक नाबालिग लड़की के मांग में उसी टोले के एक नाबालिग लड़के के द्वारा मांग में जबरदस्ती सिंदूर भर दिया गया। मामले को लेकर लड़की पक्ष के द्वारा गुरुवार को थाना में आवेदन देकर शिकायत की गई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, निज प्रतिनिधि, बांकाThu, 26 Dec 2024 11:43 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में नाबालिग लड़की की मांग में लड़के ने जबरन सिंदूर डाला, थाने में शिकायत

बिहार में एक नाबालिग लड़की की मांग में जबरन सिंदूर डाले जाने का मामला सामने आया है। वारदात बांका जिले की है। बताया जा रहा है कि पंजवारा थाना क्षेत्र के सिरादै गाँव में एक नाबालिग लड़की के मांग में उसी टोले के एक नाबालिग लड़के के द्वारा मांग में जबरदस्ती सिंदूर भर दिया गया। मामले को लेकर लड़की पक्ष के द्वारा गुरुवार को थाना में आवेदन देकर शिकायत की गई है। इस घटना से इलाके के लोग सन्न हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।