मेरे पास शराब है अरेस्ट कर लीजिए, प्रेमिका ने तोड़ा दिल तो थाने में घुस बोला प्रेमी और फिर..
प्रेमिका को दबाव में लाने के लिए नाबालिग प्रेमी ने खुद को पुलिस की गिरफ्तारी का डर दिखाया। किशोरी पर लड़के की धमकी का कोई असर नहीं पड़ा तो प्रेमी मंगलवार की शाम शराब लेकर थाने पहुंच गया।
पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में प्रेमिका से झगड़े के बाद 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमी शराब लेकर थाने पहुंच गया। दिल टूटने पर किशोर ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। नाबालिग के पास से शराब होने के चलते उसके खिलाफ मध निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद बुधवार को उसे जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया। वहां से उसे छोड़ दिया गया।
बुद्धा कॉलोनी निवासी किशोर का उसी इलाके की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक किसी बात को लेकर मंगलवार को प्रेमी-प्रेमिका के बीच झगड़ा हो गया था। प्रेमिका को दबाव में लाने के लिए नाबालिग प्रेमी ने खुद को पुलिस की गिरफ्तारी का डर दिखाया। किशोरी पर लड़के की धमकी का कोई असर नहीं पड़ा तो प्रेमी मंगलवार की शाम शराब लेकर थाने पहुंच गया।
उसने कहा सर, मेरे पास शराब है मुझे गिरफ्तार कर लीजिए। पुलिस किशोर को देख हक्का-बक्का रह गई। तलाशी में नाबालिग प्रेमी के पास से एक ट्रेटा बरामद हुआ। हालांकि, जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। स्थानीय पुलिस यह पता लगा रही है कि किशोर ने कहां से शराब खरीदी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।