दिन में पार्टी नेताओं के साथ बैठक, शाम को अमित शाह से मुलाकात, चिराग पासवान खेल रहे कौन सा दांव?
लोजपा- आर में आरजेडी विधायक मुकेश रोशन के टूट के दावों के बीच पहले चिराग पासवान ने दिन में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। और फिर शाम में दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले। जिसके बाद से इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
आरजेडी विधायक मुकेश रोशन के लोजपा (आर) में टूट के दावे के बाद से बिहार में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। आज पटना में आनन-फानन में चिराग पासवान ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। और फिर शाम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। और इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। और फोटो भी अटैच किया है। जिसमें चिराग पासवान और अमित शाह साथ खड़े हैं।
चिराग पासवन ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज नई दिल्ली में देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान कई राजनीतिक बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चाएं हुई। इस मुलाकात को लेकर कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। क्योंकि बीते हफ्ते ही चिराग के चाचा और रालोजपा के अध्यक्ष पशुपति पारस ने भी शाह से मुलाकात की थी। और उसके चंद दिनों बाद चिराग गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंच गए। इस किस राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई ये साफ नहीं हो सका है।
इससे पहले आज पटना में चिराग ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की थी। जिसकी तस्वीरें सामने आने के बाद कई सवाल खड़े होने लगे। क्या ये बैठक पार्टी में टूट के अटकलों को खत्म करने के लिए की गई थी। क्योंकि आरजेडी विधायक के दावे ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। उन्होने दावा किया कि चिराग की पार्टी के तीन सांसद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। जिसके बाद चिराग की पार्टी नेताओं के साथ इमरजेंसी बैठक ने भी इस दावे के बल दिया है। हालांकि लोजपा-आर के नेताओं का कहना है कि पार्टी एकजुट है। और चिराग पासवान के हर फैसले के साथ हैं।
वहीं कुछ दिन पहले रालोजपा (आर) के अध्यक्ष पशुपति पारस भी अमित शाह से मिले थे। जिसके बाद उन्होने पार्टी की प्रदेश कमेटी को भंग कर दिया था। और बिहार चुनाव 2025 के लिए नई कमेटी का गठन होने की बात कही थी। आपको बता दें ऐसे कई मुद्दे हैं जिस पर चिराग ने अपनी बेबाक राय रखी है, जातीय जनगणना, लेटरल एंट्री के जरिए नियुक्ति जैसे मुद्दों पर विपक्ष को चिराग का साथ मिलता दिख रहा है।
चिराग पासवान को जोड़कर लोजपा-आर के पांच सांसद हैं। जिसमें अरुण भारती, वीणा सिंह, राजेश वर्मा और शांभवी चौधरी हैं। लोकसभा चुनाव में चिराग की पार्टी 5 सीटों पर लड़ी थी। और पांचों पर जीत दर्ज की थी। मोदी कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री का पद भी चिराग को मिला है। बीते कुछ दिनों से जिस तरह चिराह अलग मुद्दों पर जो स्टैंड ले हे हैं। उसकी चर्चा खूब हो रही हैं। फिलहाल अमित शाह से चिराग पासवान की मुलाकात का मकसद क्या था। ये अभी तक साफ नहीं हो सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।