Marpit with sub inspector and constable in police station in Nawada Bihar थाने में घुस SHO की कुर्सी पर बैठा युवक, मना करने पर दारोगा से मारपीट कर किया लहूलुहान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Marpit with sub inspector and constable in police station in Nawada Bihar

थाने में घुस SHO की कुर्सी पर बैठा युवक, मना करने पर दारोगा से मारपीट कर किया लहूलुहान

  • नवादा के वारिसअलीगंज थाने में घुसकर एक युवक ने दारोगा और सिपाही से मारपीट की। वह थानेदार की कुर्सी पर बैठ गया था। मना करने पर आक्रोश में आ गया। उसे मानसिक तौर पर बीमार बताया जा रहा है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, नवादाSun, 2 Feb 2025 12:32 PM
share Share
Follow Us on
थाने में घुस SHO की कुर्सी पर बैठा युवक, मना करने पर दारोगा से मारपीट कर किया लहूलुहान

बिहार के नवादा में वारिसअलीगंज थाना में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक युवक थाने में घुसकर दारोगा से मारपीट करने लगा। उसने बचाने आए सिपाही से भी मारपीट की जिसमें दोनों लहूलुहान हो गए। हालांकि बाद में उसे पुलिस ने दबोच लिया और जेल भेज दिया गया। उसे मानसिक रूप से बीमार बताया गया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम पंकज कुमार है।

दरअसल एक युवक पंकज शनिवार को वारिसलीगंज थाने में घुसकर एसएचओ की कुर्सी पर बैठ गया। जब उसे मना किया गया तो लड़ाई पर उतारू हो गया। उसने दारोगा जयप्रकाश कुमार और सिपाही अनुज कुमार के साथ मारपीट की। गिरफ्तार आरोपित पंकज कुमार बाजार के गौरक्षिणी मोहल्ला निवासी मनोज चौधरी का पुत्र है। उसे मानसिक रूप से बीमार बताया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में गूंगी महिला से दरिंदगी, हाथ-पैर बांधकर गैंगरेप; दो गिरफ्तार

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपित थाना पहुंचा और थानेदार की कुर्सी पर बैठ गया। मना करने पर पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगा। इस बीच प्रशिक्षु दारोगा ने युवक को अन्य कुर्सी पर बैठने को कहा। इसके बाद वह थाना परिसर में पेड़ की टहनी से उन पर प्रहार करने लगा। बीच बचाव के दौरान सिपाही अनुज कुमार से भी मारपीट की। थाना के पुलिस बल को लगाकर उसे पकड़वाया गया। पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

ये भी पढ़ें:बिहार के सीवान में खूनी वारदात, दो मौलाना पर चाकू से हमला, एक की मौत

इधर युवक के पिता मनोज चौधरी ने बताया कि पंकज अचानक मानसिक रूप से बीमार हो गया है। सुबह अचानक तबीयत बिगड़ी और घर से निकल गया। उसने थाना जाकर हंगामा किया होगा। परिजनों ने बताया कि पंकज उनकी बात भी नहीं मानता है क्योंकि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। उन्होंने पंकज के साथ न्याय करने की मांग की। कहा कि घटना के संबंध में थानाध्यक्ष से मिलकर बात करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें