Hindi NewsBihar Newsmany trains route change running from north bihar see list
उत्तर बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों का मार्ग 27 जून से बदल जाएगा, यहां देखें पूरी लिस्ट

उत्तर बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों का मार्ग 27 जून से बदल जाएगा, यहां देखें पूरी लिस्ट

संक्षेप: जिन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं उनमें 11 मेल-एक्सप्रेस व स्पेशल ट्रेनें मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली हैं। उत्तर रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक अमृतसर-व्यास के बदले ट्रेनें अमृतसर तरण तारण-व्यास होकर चलेंगी।

Tue, 24 June 2025 07:23 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
share Share
Follow Us on

उत्तर बिहार से पंजाब के अमृतसर जाने वाली दर्जनभर ट्रेनों का मार्ग 27 जून से बदल जाएगा। पंजाब के जंडियाला में लांगर लूप लाइन पर 26 जून से 14 जुलाई तक एनआई वर्क होगा। इसको लेकर कर्मभूमि, सरयू यमुना, शहीद, जनसाधारण, जननायक सहित 27 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इनमें 11 मेल-एक्सप्रेस व स्पेशल ट्रेनें मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली हैं। उत्तर रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक अमृतसर-व्यास के बदले ट्रेनें अमृतसर तरण तारण-व्यास होकर चलेंगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ट्रेनों के नंबर व नाम तारीख

12408 कर्मभूमि एक्सप्रेस - 27 जून

12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस - 2 व 9 जुलाई

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

04652 जयनगर-अमृतसर - 27, 29 जून व 2, 4, 6, 9, 11 व 13 जुलाई

14650/14674 अमृतसर-जयनगर - 27 से 30 जून, 01, 02, 05 व 14 जुलाई

14603 सहरसा-अमृतसर एक्स. - 27 जून

14673/14649 जयनगर अमृतसर एक्स. - 30 जून, 2 से 10 जुलाई

04651 जयनगर-अमृतसर एक्स. - 4, 6 व 8 जुलाई

04653 न्यूजलपाई गुड़ी से अमृतसर - 4 जुलाई

15707 कटिहार अमृतसर एक्स. - 10 से 12 जुलाई

15531 सहरसा-अमृतसर एक्स. - 13 जुलाई

15211 दरभंगा-अमृतसर एक्स. - 26 से 30 जून, 2, 7, 8 व 10 जुलाई

ये भी पढ़ें:बिहार के कोसी-सीमांचल में बढ़ा नदियों का जलस्तर, बाढ़ और कटाव से सहमे लोग
ये भी पढ़ें:उत्तर में विशेष बारिश, दक्षिण में भी बरसात; बिहार में कब तक बरसते रहेंगे बदरा
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Result 2025, Bihar Chunav Result, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।