Hindi NewsBihar NewsMangal Pandey did Nitish work BJP candidate finalized on Motihari seat before sharing
मंगल पांडे ने किया नीतीश वाला काम; शेयरिंग हुई नहीं, इस सीट पर BJP कैंडिडेट फाइनल कर दिया

मंगल पांडे ने किया नीतीश वाला काम; शेयरिंग हुई नहीं, इस सीट पर BJP कैंडिडेट फाइनल कर दिया

संक्षेप: एनडीए में अभी तक सीट बंटवारे का फार्मूला सेट नहीं हुआ है लेकिन, मंगल पांडे ने खुले मंच से मोतिहारी सीट पर प्रत्याशी का नाम सामने रख दिया और उन्हें वोट देने की अपील की।

Sat, 13 Sep 2025 01:11 PMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय नहीं हो पाया है। इंडिया गठबंधन में घटक दलों के डिमांड मीडिया में आने लगे हैं जबकि एनडीए में सबकुछ गुपचुप हो रहा है। इस बीच एनडीए में सीट शेयरिंग से पहले कैंडिडेट के नामों की घोषणा खुले मंच से होने लगी है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के बाद बीजेपी के नेता और मंत्री मंगल पांडे ने मोतिहारी से प्रत्याशी का नाम सार्वजनिक कर दिया है। एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाषण करते हुए उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट का नाम लेकर जीत दिलाने की अपील की।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

विधानसभा चुनाव को मद्देनजर सभी विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा है। इसी दौरान मोतिहारी में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शहरी विधानसभा सीट पर बीजेपी का दावा ठोक दिया। एनडीए में अभी तक सीट बंटवारे का फार्मूला सेट नहीं हुआ है। कौन सीट किस दल को मिलेगा यह तय नहीं हो पाया है लेकिन, मंगल पांडे ने खुले मंच से प्रत्याशी का नाम भी सबके सामने रख दिया और उन्हें वोट देने की अपील कर दी। भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार आप लोग प्रमोद कुमार जी को जिताइएगा ना। फिर से कमल फूल खिलाइएगा ना।

प्रमोद कुमार वर्तमान में मोतिहारी के विधायक हैं और नीतीश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। मंगल पांडे ने उनके लिए वोट करने और जिताने की अपील मोतिहारी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह की मौजूदगी में किया।

Bihar Exit Polls, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

मंगल पांडे का यह एक्शन नीतीश कुमार के उस ऐलान का जवाब माना जा रहा है जिसमें उन्होंने संतोष निराला को बक्सर के राजपुर विधानसभा सीट पर जिताने की अपील की थी। छह सितम्बर को नीतीश कुमार बक्सर गये थे। कार्यक्रम में संबोधन के दौरान उन्होंने संतोष निराला को अपने पास बुलाया और लोगों से कहा कि इस बार इनको जिताइएगा ना।नीतीश कुमार के इस बयान को विपक्षी दलों ने एनडीए में तकरार के तौर पर प्रचारित किया।

Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।