आंख फोड़ दी, सीने पर रॉड से मारा; बिहार में अंडा उधार ना देने पर बेरहमी से मर्डर
अयोध्या सिंह के बेटे बिमलेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि अक्सर यह बदमाश उनके पिता की गुमटी पर उधार में ही अंडा खाकर चले जाते थे और पैसे मांगने पर विवाद करते थे।
बिहार के अरवल जिले में अपराधियों ने एक भयानक हत्याकांड को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि यहां जब एक बुजुर्ग दुकानदार ने कुछ बदमाशों से अंडा का पैसा मांगा तो उन्होंने पीट-पीट कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 61 साल के अयोध्या सिंह अंडा बेचते थे। वो कोहड़ौल गांव के रहने वाले थे और गांव में ही वो अंडा की गुमटी लगाते थे। बुधवार की शाम कुछ लोग उनकी गुमटी के पास आए और उधार में ही अंडा मांगने लगे।
लेकिन अयोध्या सिंह ने इन लोगों को उधार में अंडा देने से मना कर दिया। इसके बाद यह बदमाश अयोध्या सिंह से बहस करने लगे। धीरे-धीरे यह बहसबाजी मारपीट में तब्दील हो गई। इन बदमाशों ने अचानक बुजुर्ग अयोध्या सिंह पर हमला कर दिया। इस दौरान अयोध्या सिंह की बेरहमी से पिटाई की गई। अयोध्या सिंह को अधमरा कर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या सिंह की पिटाई किए जाने की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान अयोध्या सिंह की मौत हो गई। अयोध्या सिंह की मौत के बाद उनके परिजनों का गुस्सा सांतवें आसमान पर चढ़ गया। नाराज लोगों ने जहानाबाद-अरवल राष्ट्रीय राजमार्ग 110 को जाम कर दिया।
आक्रोशित लोग इस जघन्य हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। अयोध्या सिंह के बेटे बिमलेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि अक्सर यह बदमाश उनके पिता की गुमटी पर उधार में ही अंडा खाकर चले जाते थे और पैसे मांगने पर विवाद करते थे। बुधवार को जब उनके पिता ने उधार देने से मना कर दिया तब इन बदमाशों ने उन्ही की गुमटी में रखे रॉड, पेचकस और अन्य हथियारों से उनकी पिटाई कर दी और आंख भी फोड़ दी।
बहराहल इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को किसी तरह समझा-बूझा कर हटा दिया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।