बिहार के सारण में आदमखोर सियारों का आतंक, दो साल की बच्ची को नोंच-नोंचकर मार डाला
सारण जिले के मांझी के एक गांव में आदमखोर सियार दो साल की बच्ची को घर के अंदर सो रही बच्ची को रात में उठाकर ले गए। फिर उसे नोंच-नोंचकर मार डाला।
उत्तर प्रदेश के बहराइच के बाद बिहार से भी आदमखोर जानवरों के आतंक के मामले सामने आ रहे हैं। सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में बुधवार रात अपनी मां के साथ घर में सोई दो साल की बच्ची को एक सियार उठाकर ले भागा। गुरुवार सुबह उसका क्षत-विक्षत शव घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में मिला। दाउदपुर पुलिस के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार, पिंटू बांसफोर की पत्नी काजल देवी दो वर्षीया पुत्री पीहू एवं पुत्र विशाल के साथ अपने पलानीनुमा घर में चटाई पर सो रही थी। गर्मी की वजह से उसने घर का दरवाजा खुला रखा। उसी रास्ते सियार अंदर घुसे और बच्ची को उठाकर ले भागे। रात में करीब 2 से 3 बजे के बीच नींद टूटी तो काजल देवी उठकर बैठ गई। बगल में सोई बेटी को गायब देख वह चिल्ला उठी। शोर सुनकर उसकी सास सुमिता देवी समेत आसपास के लोग भी जगे और बच्ची की खोजबीन में जुट गए। काफी रात होने की वजह से बच्ची की खोजबीन आसपास में ही की गई, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला।
सुबह में घर से सौ मीटर की दूरी पर बच्ची के शव को नोंचते आदमखोर सियारों के झुंड पर लोगों एवं परिजन की नजर पड़ी। जब तक लोग करीब पहुंचते, तब तक सभी सियार भाग गए। इसके बाद परिजन ने स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता ओम प्रकाश कुशवाहा को घटना की जानकारी दी। उन्होंने मांझी के सीओ सौरभ अभिषेक एवं दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश को सूचित किया। इस घटना से ग्रामीणों में खौफ बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।