पटना के जीपीओ पुल पर मिली युवक की लाश, FSL की टीम ने की जांच; मचा हड़कंप
जीपीओ पुल पर लाश मिलने की सूचना मिलने पर जक्कनपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस के साथ फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी। FSL की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। जीपीओ पुल पर मिले लावारिश लाश की पहचान नहीं हो सकी है।
Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 20 May 2025 12:15 PM

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। पटना के जीपीओ पुल पर एक लाश मिली है। लाश मिलने से यहां हड़कंप मच गया है। बता दें कि यह पुल व्यस्त माना जाता है। इसपर दिन के वक्त वाहनों की काफी आवाजाही रहती है। लेकिन आज अचानक पुल पर एक लाश मिलने से लोग दहशत में है। जीपीओ पुल पर एक युवक की लाश मिलने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
सूचना मिलने पर जक्कनपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस के साथ फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी। FSL की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। जीपीओ पुल पर मिले लावारिश लाश की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अभी शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। शव पर लाश और पुलिस की टीम को देख इस रास्ते से होकर गुजर रहे लोग भी चकित रह गए। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।