Hindi NewsBihar NewsMajor boat accident in Bihar five farmers drowned two missing three saved their lives by swimming katihar
बिहार में बड़ा नाव हादसा; पांच किसान डूबे, दो किसान लापता, तीन ने तैरकर बचाई जान

बिहार में बड़ा नाव हादसा; पांच किसान डूबे, दो किसान लापता, तीन ने तैरकर बचाई जान

संक्षेप: लापता दोनों किसानों की तलाश स्थानीय गोताखोरों की मदद से की जा रही है। गांव में हादसे की खबर फैलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पांच किसान खेती करने जा रहे थे। 

Thu, 2 Oct 2025 03:12 PMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कटिहार
share Share
Follow Us on

बिहार के कटिहार में गुरुवार की दोपहर एक बड़ी दुर्घटना हो गई। कुरसेला के पत्थर टोला गांव के समीप कोसी नदी में दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के खेरिया गांव से पांच किसान छोटी नाव पर सवार होकर दियारा में कलाय और खेसारी छींटने जा रहे थे। इसी दौरान पानी के तेज करंट से नाव अचानक असंतुलित होकर नदी में डूब गई। नाव पर सवार तीन किसानों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली। जबकि दो किसान नदी की तेज धारा में बहकर लापता हो गए।

नदी से बाहर निकले किसानों का पीएचसी में इलाज कराया गया, जहां इलाज बाद चिकित्सक ने उन्हें खतरे से बाहर बताया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी आकाश कुमार मिश्रा स्थानीय गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

ये भी पढ़ें:सीएम नीतीश की सुरक्षा में भारी चूक; बगैर जांच करीब पहुंच गया अनजान शख्स
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

लापता दोनों किसानों की तलाश स्थानीय गोताखोरों की मदद से की जा रही है। गांव में हादसे की खबर फैलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गोताखोरों द्वारा पत्थर टोला, खेरिया, मजदिया के निकट नदी में लापता किसान की खोजबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में दुर्गा पूजा का मेला देख लौट रहे युवक को मारी गोली, मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि सभी किसान खेती कार्य के लिए कोसी पार जा रहे थे। छोटी नाव पर सवार थे। तेज हवा के कारण नदी में नाव का संतुलन बिगड़ गया। नाव देखते देखते डूब गई और नदी की धारा में पांचों किसान बह गए उनमें से तीन तो तैरकर बाहर निकल गए पर दो अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। देर होने से परिजनों की उम्मीद टूट रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में बाघ ने हमला कर बुजुर्ग को मार डाला, टाइगर रिजर्व से निकल गांव में घुसा
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।