Hindi Newsबिहार न्यूज़Major accident in Patna 8 cars collided on Marine Drive chaos created in the middle of the road

पटना में बड़ा हादसा; मरीन ड्राइव पर टकराई 8 कारें, बीच सड़क मच गई अफरातफरी

पटना के मरीन ड्राइव पर ओवर स्पीडिंग के एक के बाद एक आठ कारें भिड़ गईं। कई गाड़ियां सड़क किनारे बने बैरिकेड से जा टकराई। जिसके कारण कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 3 Feb 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
पटना में बड़ा हादसा; मरीन ड्राइव पर टकराई 8 कारें, बीच सड़क मच गई अफरातफरी

राजधानी पटना में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। जब मरीन ड्राइव पर अनियंत्रित आठ कारें आपस में भिड़ गई। इस दौरान बीच सड़क अफरातफरी मच गई। इस घटना में कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हादसा उस वक्त हुआ, जब सड़क पर काफी भीड़ थी। बसंत पंचमी के मौके पर लोग बाहर घूमने निकले थे।

बताया जा रहा है कि ओवर स्पीडिंग के चलते ये हादसा हुआ। जब एक के बाद एक आठ कारें भिड़ गईं। कई गाड़ियां सड़क किनारे बने बैरिकेड से जा टकराई। जिसके कारण कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस दौरान कार में सवार लोगों के बीच झड़प भी हुई। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। लोगों को बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान काफी देर तक ट्रैफिक प्रभावित रहा।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गाड़ियों की टक्कर के कारण मरीन ड्राइव पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। जिसे ट्रैफिक पुलिस ने संभाला। आठ गाड़ियों की टक्कर का वीडियो राहगीर बनाते नजर आए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें