
नवादा में महादलित युवती से गैंगरेप, ई रिक्शा ड्राइवर ने दोस्तों को बुलाकर की दरिंदगी
संक्षेप: लखनऊ से इलाज कराने के बाद गयाजी होकर घर लौट रही एक महादलित युवती से नवादा में गैंगरेप किया गया। ई-रिक्शा चालक ने दोस्तों को बुलाकर युवती को सुनसान जगह ले गए और वहां पर उसके साथ दरिंदगी की गई।
बिहार के नवादा में महादलित युवती से गैंगरेप का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ से इलाज कराकर ई-रिक्शा से अपने घर लौट रही एक युवती को झांसा देकर अपराधियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना मंगलवार सुबह करीब 9-10 बजे की बताई जा रही है। नवादा पुलिस की एसआईटी ने तकनीकी सर्विलांस एवं मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से 18 घंटे के भीतर सभी चार आरोपियों को नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।

सभी गिरफ्तार आरोपित नवादा नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पीड़ित युवती रोह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। वह महादलित परिवार की बतायी जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में रसूल नगर के असलम मंसूरी का बेटा मुमताज मंसूरी, सुलेमान नगर के मो. जसीम का बेटा मो. समीर तथा गोंदापुर के छोटे टेन का बेटा मो. अरमान व इस्यास टेन का बेटा मो. साबिर शामिल है।
लखनऊ इलाज कराने गई, गयाजी होकर घर लौट रही थी युवती
पुलिस के मुताबिक युवती अपना इलाज कराने उत्तर प्रदेश के लखनऊ गई थी। सोमवार को वह लखनऊ से गयाजी लौटी थी। उस दिन रात में वह अपने रिश्तेदार के यहां गयाजी में ठहरी। अगले दिन मंगलवार को उसके परिजन ने तड़के उसे गयाजी में नवादा जाने वाली बस पर बैठा दिया।
युवती सुबह करीब 8:30 बजे नवादा के सद्भावना चौक पर पहुंची और एक ई-रिक्शा पर अपने घर जाने के लिए बैठी। ई-रिक्शा चालक ने इसी बीच अपने दो अन्य साथियों को बुलाकर बैठा लिया। वे लोग युवती को झांसा देकर रसूलनगर स्थित एक सुनसान घर में ले गए। जहां उसका एक अन्य साथी भी मौजूद था। चारों अपराधियों ने युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और बाद में उसका मोबाइल छीन कर वहां से भगा दिया।
नवादा के सदर एसडीपीए-1 हुलास कुमार ने कहा कि एक युवती को झांसा देकर चार युवकों ने नवादा में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फॉरेंसिक टीम एवं मेडिकल टीम द्वारा जांच कराई गई है। आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।





