Hindi NewsBihar NewsMahadalit girl gangrape in Nawada e-rickshaw driver atrocity with his friends
नवादा में महादलित युवती से गैंगरेप, ई रिक्शा ड्राइवर ने दोस्तों को बुलाकर की दरिंदगी

नवादा में महादलित युवती से गैंगरेप, ई रिक्शा ड्राइवर ने दोस्तों को बुलाकर की दरिंदगी

संक्षेप: लखनऊ से इलाज कराने के बाद गयाजी होकर घर लौट रही एक महादलित युवती से नवादा में गैंगरेप किया गया। ई-रिक्शा चालक ने दोस्तों को बुलाकर युवती को सुनसान जगह ले गए और वहां पर उसके साथ दरिंदगी की गई।

Wed, 16 July 2025 06:56 PMJayesh Jetawat हिन्दु्स्तान प्रतिनिधि, नवादा
share Share
Follow Us on

बिहार के नवादा में महादलित युवती से गैंगरेप का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ से इलाज कराकर ई-रिक्शा से अपने घर लौट रही एक युवती को झांसा देकर अपराधियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना मंगलवार सुबह करीब 9-10 बजे की बताई जा रही है। नवादा पुलिस की एसआईटी ने तकनीकी सर्विलांस एवं मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से 18 घंटे के भीतर सभी चार आरोपियों को नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सभी गिरफ्तार आरोपित नवादा नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पीड़ित युवती रोह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। वह महादलित परिवार की बतायी जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में रसूल नगर के असलम मंसूरी का बेटा मुमताज मंसूरी, सुलेमान नगर के मो. जसीम का बेटा मो. समीर तथा गोंदापुर के छोटे टेन का बेटा मो. अरमान व इस्यास टेन का बेटा मो. साबिर शामिल है।

लखनऊ इलाज कराने गई, गयाजी होकर घर लौट रही थी युवती

पुलिस के मुताबिक युवती अपना इलाज कराने उत्तर प्रदेश के लखनऊ गई थी। सोमवार को वह लखनऊ से गयाजी लौटी थी। उस दिन रात में वह अपने रिश्तेदार के यहां गयाजी में ठहरी। अगले दिन मंगलवार को उसके परिजन ने तड़के उसे गयाजी में नवादा जाने वाली बस पर बैठा दिया।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:ओझा निकला शैतान, झाड़ फूंक कराने आई प्रेग्नेंट महिला से साथियों संग किया गैंगरेप

युवती सुबह करीब 8:30 बजे नवादा के सद्भावना चौक पर पहुंची और एक ई-रिक्शा पर अपने घर जाने के लिए बैठी। ई-रिक्शा चालक ने इसी बीच अपने दो अन्य साथियों को बुलाकर बैठा लिया। वे लोग युवती को झांसा देकर रसूलनगर स्थित एक सुनसान घर में ले गए। जहां उसका एक अन्य साथी भी मौजूद था। चारों अपराधियों ने युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और बाद में उसका मोबाइल छीन कर वहां से भगा दिया।

नवादा के सदर एसडीपीए-1 हुलास कुमार ने कहा कि एक युवती को झांसा देकर चार युवकों ने नवादा में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फॉरेंसिक टीम एवं मेडिकल टीम द्वारा जांच कराई गई है। आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।