ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी घर- घर जाकर अपने सामने खिलाएंगे दवा

घर- घर जाकर अपने सामने खिलाएंगे दवा

जन-जन के स्वास्थ्य को लेकर संकल्पित सरकार फाइलेरिया उन्मूलन पर लगी है। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के...



घर- घर जाकर अपने सामने खिलाएंगे दवा
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 06 Sep 2020 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें

जन-जन के स्वास्थ्य को लेकर संकल्पित सरकार फाइलेरिया उन्मूलन पर लगी है। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने जिला सिविल सर्जन को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। पत्र में कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन पर जोर देने के साथ ही हर हाल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किए जाने का निर्देश दिया गया है। फाइलेरिया के प्रति जागरूक करने का भी काम किया जाएगा और इस मुहिम में केयर इंडिया से सहयोग लिया जाएगा। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एस पी सिंह ने बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला संक्रामक रोग है। इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त में दवा दी जाती है। कार्यक्रम की सफलता के लिए आशा, आंगनबाड़ी एवं प्रशिक्षित वॉलेंटियर को लगाया जाएगा। वह घर-घर जाकर दो वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को दवा की खुराक देंगे। दो से पांच वर्ष के बच्चों को डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की एक-एक गोली, छह से चौदह साल के किशोर को डीईसी की दो तथा एल्बेडाजोल की एक गोली तथा 15 साल के ऊपर के लोगों को डीईसी की तीन गोली एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली की खुराक दी जाएगी। दवा टीम के सामने ही खिलाई जाएगी। डीईसी की गोली खाली पेट नहीं खाना है एवं एल्बेंडाजोल की गोली को चबाकर खाना है। दो साल से कम उम्र के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दवा नहीं खिलाई जाएगी। इसके अलावा जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें भी दवा नहीं दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें