कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ : विधयाक
बासोपट्टी विधानसभा क्षेत्र में दक्षिणी और उत्तरी मंडल का कार्यशाला आयोजित किया गया। विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनकी सक्रियता को पार्टी की ताकत बताया। कार्यशाला में...
बासोपट्टी। खजौली विधानसभा क्षेत्र के बासोपट्टी उतरी व दक्षिणी मंडल का कार्यशाला का आयोजन किया गया। बासोपट्टी प्रखंड के झिटकोहिया विवाह भवन में दक्षिणी एवं उत्तरी मंडल की यह कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में स्थानीय से लेकर मंडल स्तर तक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीढ़ बताया। विधायक ने कहा कि कार्यकर्ताओं की सक्रियता से ही पार्टी मजबूत होती है। कार्यशाला में विधानसभा प्रभारी हरिचंद्र शर्मा, संजय महतो, आशीष कुमार, शंकर गुप्ता और संजय ठाकुर, जीवछ मंडल राहुल चौधरी, लक्ष्मी गिरी, प्रमिला पूर्वे, सतेंद्र सिंह, पवन पांडेय, प्राणय पांडेय समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




