ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी संक्रमित मतदाता को पीपीई किट पहनकर करवाएं वोट

संक्रमित मतदाता को पीपीई किट पहनकर करवाएं वोट

चुनाव कर्मियों का जिलास्तरीय प्रशिक्षण बुधवार को भी शहर से सटे तीन केन्द्रों रिजनल सेकेंडरी स्कूल जीबछ चौक सप्ता, पोल स्टॉर एवं विवेकानंद मिशन विद्यापीठ में दो शिफ्टों में हुआ। पोलिंग ऑफिसर वन, टू ,...




संक्रमित मतदाता को पीपीई किट पहनकर करवाएं वोट
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 08 Oct 2020 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनाव कर्मियों का जिलास्तरीय प्रशिक्षण बुधवार को भी शहर से सटे तीन केन्द्रों रिजनल सेकेंडरी स्कूल जीबछ चौक सप्ता, पोल स्टॉर एवं विवेकानंद मिशन विद्यापीठ में दो शिफ्टों में हुआ। पोलिंग ऑफिसर वन, टू , थ्री व पीठासीन पदाधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी दी गई। नोडल पदाधिकारी रहमान ने प्रशिक्षण केन्द्र पर मॉडल मतदान केन्द्र का जायजा लिया। मॉडल बूथ पर मास्टर ट्रेनर डा. अशोक कुमार, मुजफ्फर हसन, आनंद कुमार रवि एवं प्रकाश सिंह बादल ने प्रक्रिया के तरीका को बताया। संक्रमित मतदाता आने पर कर्मी पीपीई किट पहनकर मतदान करायेंगे। विभिन्न केन्द्रों पर वरीय मास्टर ट्रेनर क्रमश: पवन लाल कर्ण, मो. साबिर हुसैन, गजेन्द्र प्रसाद, विजय कुमार, शिवली नेमानी, राजेश कुमार रंजन, नूरुल एन नूरी, सतीश कुमार सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, नवनीत कुमार, साबिर हुसैन, नुरुल ऐन नूरी, एजाज अहमद, तरुण कुमार सिन्हा, शंकर प्रसाद सिंह, विजय शंकर चौधरी, बद्री नारायण चौधरी, राघवेन्द्र सिंह, सुधीर कुमार कर्ण, अरविंद कुमार, राजेश झा आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें