Villagers Protest Against BLO Over Voter List Issues in Madhavapur महिला बीएलओ का घेराव कर ग्रामीणों ने किया हंगामा, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsVillagers Protest Against BLO Over Voter List Issues in Madhavapur

महिला बीएलओ का घेराव कर ग्रामीणों ने किया हंगामा

मधवापुर के तरैया पश्चिम में ग्रामीणों ने महिला बीएलओ विनीता कुमारी का घेराव किया। लोगों ने मतदान केंद्र की जगह बदलने और वोटरों के नाम न छपने पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें वोटिंग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 4 Aug 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
महिला बीएलओ का घेराव कर ग्रामीणों ने किया हंगामा

मधवापुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के तरैया पश्चिम में वहां के ग्रामीणों ने महिला बीएलओ विनीता कुमारी का घेराव कर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने रविवार को बीएलओ समेत प्रखंड और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। सबूतों से संबंधित कागजात देने के बावजूद भी नयी सूची में दर्जनों वोटरों के नाम नहीं छपने को लेकर आक्रोशित लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था। ग्रामीणों को दूसरी तकलीफ है कि उनका मतदान केंद्र, उनके मोहल्ले से बदल कर धौसनदी की दूसरी ओर कर दिया गया। इस वजह से उन्हें वोटिंग के लिए तीन किलोमीटर दूरी बढ़ गयी। क्योंकि, बूथ तक जाने के लिए उनके मोहल्ले के पास नदी में पुल नहीं है।

विरोध प्रदर्शन कर रही इंदू देवी, कलशिया देवी, झरोखा देवी, रामचंद्र मंडल, रामप्रभु मंडल, रामधारी मंडल, महेश्वर मंडल, विवेक मंडल, सत्यनारायण मंडल आदि ने इन समस्याओं का जिम्मेदार बीएलओ के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों को बता रहे थे।उन लोगों ने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से बूथ की जगह बदली है। इसलिए उसके सुधार के लिए प्रपत्र आठ मतदाताओं से भरवाना उचित नहीं है। बार बार सबूत जमा करने में वे लोग अपने को अक्षम बता रहे थे। इस संबंध में पूछे जाने पर बीएलओ विनीता कुमारी ने बताया कि उन्होंने निर्देश के मुताबिक सारे कागजात सबमिट कर दिये। बाल विकास परियोजना विभाग के कई कार्यों की अतिरिक्त जिम्मेदारी होने के कारण क्षमता से अधिक कार्य बोझ होने की बात बीएलओ ने कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।