Unique Tree Planting Initiative in Madhubani School Honors Mothers वाटसन प्लस टू विद्यालय में मां के नाम पौधरोपण कार्यक्रम, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsUnique Tree Planting Initiative in Madhubani School Honors Mothers

वाटसन प्लस टू विद्यालय में मां के नाम पौधरोपण कार्यक्रम

मधुबनी के आदर्श वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय में 'पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल के तहत कई प्रकार के पौधे लगाए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार ने कहा कि ये पौधे संरक्षण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 21 Sep 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
वाटसन प्लस टू विद्यालय में मां के नाम पौधरोपण कार्यक्रम

मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के आदर्श वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को एक अनूठी पहल की गयी। विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर को हरियाली से आच्छादित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रजातियों के दर्जनों पौधे लगाए गए। पौधरोपण कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि मां हमारे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा होती हैं और उनके नाम पर लगाए गए पौधे हमें हमेशा संरक्षण और स्नेह का संदेश देंगे। मौके पर ओजैर अहमद, डा. शिव नारायण मिश्र, श्रवण कुमार सिंह, डा. अर्चना कुमारी, अबु हुरैरा, नेहा कुमारी, राजेश कुमार झा, चांदनी कुमारी व कई शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

सभी ने मिलकर पौधों को सींचा और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया। एचएम ने कहा कि पौधे सिर्फ पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी नहीं हैं बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जीवन का आधार बनेंगे। विद्यालय परिसर में इस पहल से छात्रों के बीच पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान की भावना और भी प्रबल हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।