अपने लक्ष्य पर फोकस करें व भरोसा न छोड़ें
जयनगर के उमंग अग्रवाल (26) ने सीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जयनगर का नाम रोशन किया है। उन्होंने 10वीं की परीक्षा जयनगर, 12वीं नैनीताल और सीए की परीक्षा मुम्बई में दी। उमंग ने अपनी सफलता का श्रेय...
जयनगर। जयनगर बाजार वार्ड नम्बर 8 मारवाड़ी मुहल्ला निवासी उमंग अग्रवाल (26) ने सीए की परीक्षा उतीर्ण कर जयनगर का नाम रोशन किया है। व्यवसायी प्रमोद कुमार अग्रवाल व सरितादेवी अग्रवाल के पुत्र उमंग ने दशवीं की परीक्षा जयनगर,12वीं नैनीताल व सीए की परीक्षा मुम्बई में रह कर उतीर्ण की है। बेंगलुरु में रहने वाली उसकी बड़ी बहन सीए राधा अग्रवाल के मार्गदर्शन व माता पिता की प्रेरणा को वह अपनी सफलता का श्रेय देता है। परिवार में खुशी का माहौल है।बड़े भाई संचित अग्रवाल, भाभी नेहा, सुनीता देवी, ज्योति देवी,सुमित्रा देवी, संतोष अग्रवाल, महेश अग्रवाल सहित ने बताया कि उमंग बचपन से प्रतिभाशाली रहा है। उमंग ने कहा कि छात्रों व युवाओं को अपने लक्ष्य पर फोकस करके कड़ी मेहनत करनी चाहिये व कभी भी भरोसा नहीं छोड़ना चाहिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।