ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीबॉर्डर पर सख्ती से बढ़ी परेशानी

बॉर्डर पर सख्ती से बढ़ी परेशानी

इंडो-नेपाल सीमाक्षेत्र के लोगों की परेशानी अचानक बढ़ गई है। इसका मुख्य कारण सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों द्वारा चार चक्के वाहनों के आने जाने की अनुमति नहीं देना है। अब वैवाहिक लग्न शुरू है। भारत और...

बॉर्डर पर सख्ती से बढ़ी परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 09 Feb 2020 03:53 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडो-नेपाल सीमाक्षेत्र के लोगों की परेशानी अचानक बढ़ गई है। इसका मुख्य कारण सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों द्वारा चार चक्के वाहनों के आने जाने की अनुमति नहीं देना है। अब वैवाहिक लग्न शुरू है। भारत और नेपाल का एक-दूसरे से बेटी-रोटी का संबंध है। सीमावर्ती क्षेत्र के लोग एक दूसरे के यहां शादी-विवाह भी करते हंै। लौकही प्रखंड में एक भी एंट्री प्वाइंट नहीं है। पूर्व में सीमा पर तैनात एसएसबी द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम में आनेजाने वाले वाहनों को नहीं रोका जाता था। उसे उचित पहचान पर प्रवेश की अनुमति दी जाती थी। लेकिन अचानक सीमा पर सख्ती बरत दी गई है, जिससे इन क्षेत्रों के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। नेपाल के स्वर्णपट्टी गांव के विन्दु दास के पुत्र रविन्द्र कुमार दास की शादी फुलपरास थाना के उमेश दास की पुत्री के साथ तय था। बारात गांव से विदा हुई, जब थरूआही कैम्प पहुंची तो जवानों ने नियम का हवाला देते हुए उन्हें वाहनों के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी। सभी बारात पैदल भारतीय भाग पहुंचे। फिर सभी गाड़िया लंबी दूरी तय कर इंट्री प्वाइंट होकर पहुंची, तब बारात को लेकर सभी गाड़ियां गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें