ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी मिथिला में वृक्ष की पूजा की रही है परंपरा

मिथिला में वृक्ष की पूजा की रही है परंपरा

भाजपा कार्यालय मधुबनी में जिलाध्यक्ष शंकर झा की अध्यक्षता में संघ के द्वारा आयोजित प्रकृति वंदन कार्यक्रम को मनाया गया। जहां वृक्ष पूजन के उपरांत डा. मोहन राव भागवत के संबोधन को सुना गया। इसमें जिला...





मिथिला में वृक्ष की पूजा की रही है परंपरा
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 31 Aug 2020 02:52 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा कार्यालय मधुबनी में जिलाध्यक्ष शंकर झा की अध्यक्षता में संघ के द्वारा आयोजित प्रकृति वंदन कार्यक्रम को मनाया गया। जहां वृक्ष पूजन के उपरांत डा. मोहन राव भागवत के संबोधन को सुना गया। इसमें जिला प्रभारी अशोक साहनी, अरविन्द पूर्वे, अरुण कांत झा, राजीव झा, युवा मोर्चा से चंदन कुमार, राजेश राय आदि शामिल हुए। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शंकर झा ने आम जीवन में वृक्ष के महत्व को बताते हुए बताया कि मिथिला वासी तो अपने बेटियों के विवाह में भी विवाह के बेदी पर जाने से पहले वृक्ष का पूजन करने के बाद ही जाते हैं। वहीं विवाहित महिला अपने सुहाग की अचलता के प्रतीक वट वृक्ष का पूजन कर सौभाग्य की कामना करती है। मौके पर जिला प्रभारी अशोक साहनी ने बताया कि अपने यहां तो बैसाखी में अर्थात जुड़ शीतल में भी पुरुष वर्ग हर पौधे में पानी डालकर बड़ी भात चढ़ाकर वृक्ष की पूजा करते हैं। वहीं हिन्दू फाउंडेशन एवं सेवा तथा आरएसएस के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत प्रकृति पूजन एवं वंदन किया गया। आरएसएस कार्यालय में जिला संयोजक सह आरएसएस के प्रांत संपर्क टोली के सदस्य दिगंबर ने प्रकृति का पूजन किया। जिला पंजीयन प्रमुख सह आरएसएस के सह जिला शारीरिक प्रमुख ई. चंद्रवीर कुमार, सह संयोजक केशव, संयोजक मंडल शरणेंदु मोहन शर्मा, अरविंद कुमार, साकेत महासेठ, अरविन्द, कृष्णदेव, अतुल, दिनेश, महेश आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें