ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीजून के बाद जयनगर-दरभंगा रेलखंड पर चलने लगेगी बिजली इंजन से ट्रेनें

जून के बाद जयनगर-दरभंगा रेलखंड पर चलने लगेगी बिजली इंजन से ट्रेनें

जयनगर -दरभंगा करीब 68 किमी. रेलखंड का विद्युतीकरण शुरू हो गया है। बिजली पोल गाड़ने को लेकर उक्त रेलखंड पर फाउंडेशन कार्य शुरू किया गया...

जून के बाद जयनगर-दरभंगा रेलखंड पर चलने लगेगी बिजली इंजन से ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSat, 02 Mar 2019 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

जयनगर -दरभंगा करीब 68 किमी. रेलखंड का विद्युतीकरण शुरू हो गया है। बिजली पोल गाड़ने को लेकर उक्त रेलखंड पर फाउंडेशन कार्य शुरू किया गया है। संभावना है कि इसी महीने फाउंडेशन का कार्य पूरा हो जाएगा। उसके बाद बिजली का पोल व तार लगाने का काम शुरू होगा। संभावना है कि जून के बाद जयनगर- दरभंगा रेलखंड इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेनें चलेगी। इसी साल जून तक जयनगर -दरभंगा रेलखंड को पूरी तरह विद्युतीकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस रेलखंड के विद्युतीकरण पर करीब 80 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। रेलवे ने इसके लिए पूरी राशि दे दी है। बिजली पोल गाड़ने को लेकर फाउंडेशन का कार्य दरभंगा से सकरी तक पूरा हो गया है। सकरी से खजौली तक फाउंडेशन का कार्य चल रहा है। मार्च तक जयनगर तक फाउंडेशन कार्य पूरा होने की संभावना है। ये होगा फायदा- विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद जयनगर- दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी। डीजल इंजन से साउंड व एयर पॉल्यूशन होता है। जो बिजली इंजन में नहीं होगी। बिजली इंजन की ट्रेनें बगल से क्रॉस करेगी और पता भी नहीं चलेगा। केन्द्र सरकार सीमावर्ती क्षेत्र को तेज रफ्तार ट्रेन सेवा से जोड़ना चाहती है। इसको लेकर विद्युतीकरण किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें