हादसे में एक की हुई मौत, दूसरा गंभीर
मधुबनी के लौकहा मेन रोड पर एक बेकाबू बाइक पेड़ से टकरा गई, जिसमें 18 वर्षीय पिंटू राय की मौके पर मौत हो गई और 17 वर्षीय महेश राय गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक मेले देखने के लिए बाइक पर निकले थे।...

बाबूबरही, निज संवाददाता। मधुबनी लौकहा मेन रोड पर खोजपुर कुकरुपट्टी के बीच मोड़ के पास बीती रात एक बेकाबू बाइक पेड़ से टकरा गई। जिससे मौके पर 18 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। और 17 वर्षीय दूसरे सवार बुरी तरह से जख्मी हो गए। जख्मी युवक की हालत नाजुक बताई गई है। दर्दनाक हादसे में मृतक की पहचान परवतिया टोल गांव के पिंटू राय 18 के रूप में हुई है। स्व. पिंटू दिनेश राय के पुत्र थे। जो दो भाइयों में छोटे थे। वहीं जख्मी पिरही गांव के झड़ी लाल राय के पुत्र महेश राय 17 है। घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि महेश के साथ मेला देखने बाइक से पिंटू घर से निकले थे।
करीब 11 बजे के बाद उसे हादसे की खबर हुई। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से सड़क हादसे में जख्मी युवक को बाबूबरही सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने नाजुक हाल देखकर रेफर किया। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एसएचओ संतोष कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




