Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTragic Drowning of 12-Year-Old Boy in Kosi River Branch in Mahpatia Village
महपतिया गांव में कोसी की शाखा धार में बालक डूबा

महपतिया गांव में कोसी की शाखा धार में बालक डूबा

संक्षेप: मधेपुर प्रखंड के महपतिया गांव में 12 वर्षीय मो लुकमान कोसी नदी की शाखा धार में डूब गया। वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था, जब अचानक गहरे पानी में चला गया। ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन जारी रखी, लेकिन...

Tue, 7 Oct 2025 11:36 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मधुबनी
share Share
Follow Us on

झंझारपुर/मधेपुर, निप्र/निसं।मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के महपतिया गांव में मंगलवार दोपहर एक 12 वर्षीय बालक कोसी नदी की शाखा धार में डूब गया। डूबा बालक महपतिया गांव के ही मो कमरूल का पुत्र मो लुकमान(12) बताया गया है। डूबे बालक की खोजबीन कोसी की शाखा धार में ग्रामीणों द्वारा जारी है। हालांकि, समाचार प्रेषण तक तक डूबे बालक का कोसी की धार में पता नहीं चक सका है। महपतिया के ग्रामीणों ने बताया कि मो कमरुल का पुत्र मो लुकमान अपने कुछ दस्तों के साथ गांव स्थित कोसी नदी की शाखा धार में नहाने गया था। सभी बच्चे नहा रहे थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अचानक लुकमान गहरे पानी में चला गया और पानी की धारा के साथ बह गया। उनका साथी ने चिल्लाना शुरू किया, लेकिन लुकमान को बचाने का प्रयास विफल रहा। मधेपुर के सीओ नितीश कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के साथ एसडीआरएफ के जवान को डूबे बालक की खोजबीन के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है।