ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीतीन दिनों का कुश्ती प्रतियोगता शुरू

तीन दिनों का कुश्ती प्रतियोगता शुरू

प्रखंड के परसाही गांव में सात दिवसीय इन्द्र पूजनोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार को हुई। प्रतियोगिता में शामिल...

तीन दिनों का कुश्ती प्रतियोगता शुरू
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीWed, 22 Sep 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

लदनियां, निज संवाददाता

प्रखंड के परसाही गांव में सात दिवसीय इन्द्र पूजनोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार को हुई। प्रतियोगिता में शामिल चित्रकूट के बाबा हरिओम दास ने दर्शकों की तालियां बटोरी। उनकी कुश्ती राजस्थान के पहलवान हलचल व अन्य के साथ हुई। हलचल के साथ हुई अंतिम कुश्ती अनिर्णीत रही। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के वीरा, बाबा नायक, हरिहर थापा व भीम ने भी भाग लिया। नेपाल के वसन्त थापा भी प्रतियोगिता में शामिल हैं। कुछ अन्य पहलवान के पहुंचने की सम्भावना है। प्रथम दिन बाबा हरिओम दास ने दंगल पर अपना दबदबा बनाया। कुश्ती देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सुशील सिंह, सचिव अरुण कुमार यादव व कोषाध्यक्ष रामभरोस सिंह ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इसबार भी अन्तर्राज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। मौके पर निवर्तमान मुखिया सत्यदेव सिंह, सज्जन सहनी, दिलीप सिंह समेत सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें