ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी खुले रैक प्वाइंट पर रखा हजारों क्विंटल गेहूं हुआ बर्बाद

खुले रैक प्वाइंट पर रखा हजारों क्विंटल गेहूं हुआ बर्बाद

जयनगर में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश से स्थानीय रेलवे रैक प्वाइंट पर हजारों क्विंटल गेहंू भींग गये। बड़ी मात्रा में खाद्यान्न की बर्बादी हुई। बुधवार की सुबह खाद्यान्न का यह रैक आया था। 42 बैगन में...


खुले रैक प्वाइंट पर रखा हजारों क्विंटल गेहूं हुआ बर्बाद
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 26 Jun 2020 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जयनगर में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश से स्थानीय रेलवे रैक प्वाइंट पर हजारों क्विंटल गेहंू भींग गये। बड़ी मात्रा में खाद्यान्न की बर्बादी हुई। बुधवार की सुबह खाद्यान्न का यह रैक आया था। 42 बैगन में लगभग 25 हजार क्विंटल गेह की बोरी को को मालगाड़ी से रेलवे रैक प्वाइंट पर देर शाम अनलोड कर लिया गया था। लेकिन इन खाद्यान्नों को एफसीआई तक ट्रकों पर लोड करके नहीं भेजा सका। एफसीआई के सुत्रों ने बताया कि बिना शेड के खुले असमान में रैक प्वाइंट पर हजारों कवींटल गेंहू को वर्षा से बचाने के लिये पॉलिथिन की ब्यवस्था की गयी। लेकिन यह कारगर नहीं हो सका। गुरुवार की सुबह से परिवहन अभिकर्ता के द्वारा मजदूरों के सहयोग से ट्रकों पर खाद्यान्न लोड कर एफसीआई डिपो में पहुंचाने का काम देर शाम तक जारी रहा। गुरुवार को ही एक रैक चावल भी रैक प्वाइंट पर आ गया है। इसका भी उठाव करके एफसीआई में भंडारण करना है। विभाग व संवेदक के हाथ पांव फुले हुए हैं। इस रैक में भी 42 वैगन में 25 हजार क्विंटल से अधिक चावल है। रैक प्वाइंट से बारह घंटे के भीतर नियमानुकूल खाद्यान्न का उठाव नहीं होने पर रेलवे को जुर्माना देना पड़ता है। एफसीआइ के जिला प्रबंधक दरभंगा सुधीर कुमार सुमन ने गुरुवार को यहां पहुंच कर स्थिति का मुआयना किया। जरूरी निर्देश दिये। मौके पर स्थानीय डीपो प्रभारी सरफराज अहमद भी मौजूद थे। जयनगर के रेलवे रैक प्वाइंट पर सरकारी योजनाओं का खाद्यान्न आता है। इसका भंडारण एफसीआई डिपो में किये जाने के बाद जिले के सभी प्रखंडों में जन वितरण प्रणाली व स्कूल के मिड डे मिल के खाद्यान्न भेजे जाते हैं। सभी प्रखंडों के एसएफसी गोदाम के प्रबंधक यहां से अपने प्रखंडों के आवंटित खाद्यान्नों का उठाव करते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें