ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी‘जो क्षेत्र का विकास करेंगे उन्हीं को करेंगे मतदान

‘जो क्षेत्र का विकास करेंगे उन्हीं को करेंगे मतदान

मतदाता जागरूकता अभियान को ले गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने रैली निकाली। अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम शंकर शरण ओमी ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना...

‘जो क्षेत्र का विकास करेंगे उन्हीं को करेंगे मतदान
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 12 Apr 2019 04:27 PM
ऐप पर पढ़ें

मतदाता जागरूकता अभियान को ले गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने रैली निकाली। अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीएम शंकर शरण ओमी ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया।

मौके पर सीडीपीओ सारिका कुमारी ने शपथ पत्र पढ़कर महिला पर्यवेक्षिकाओं व सेविकाओं को मतदान करनेएवं लोगों को मतदान करने को प्रेरित करने का सामूहिक संकल्प दिलाया। एसडीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं समाज के प्रत्येक परिवार से सीधे तौर पर जुड़ी रहती हैं। लोग अधिक से अधिक मतदान करें इसमें उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। कहा कि लोकतंत्र में मतदाता व मतदान सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। रैली में शामिल आंगनवाड़ी सेविकाओं ने जयनगर बाजार के सभी प्रमुख मार्गों से गुजर कर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। जो क्षेत्र का विकास करेंगे उन्हीं को हम मतदान करेंगे जैसे कई नारे लगाती हुई सेविकाओं ने शहरी क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें