ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीराजद के लिए यह अंतिम चुनाव साबित होगा

राजद के लिए यह अंतिम चुनाव साबित होगा

जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि सामाजिक न्याय के रास्ते से राजद पूरी तरह भटक गया है। राजद अकलियतों को अपना गुलाम समझता है, बंधुआ मजदूर समझता है। यही वजह है कि...

राजद के लिए यह अंतिम चुनाव साबित होगा
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 20 Aug 2020 06:54 PM
ऐप पर पढ़ें

जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि सामाजिक न्याय के रास्ते से राजद पूरी तरह भटक गया है। राजद अकलियतों को अपना गुलाम समझता है, बंधुआ मजदूर समझता है। यही वजह है कि इस बार का चुनाव शायद राजद के लिए अंतिम चुनाव साबित होगा। ये बातें उन्होंने बुधवार को अपने खाजासराय स्थित आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राजद ने विधायक डॉ. फराज फातमी को बिना नोटिस के छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पांच एमएलसी राजद को छोड़ जदयू में शामिल हुए। उसके बाद तीन एमएलए राजद छोड़कर चले गए लेकिन फराज फातमी अपनी पार्टी के साथ बने रहे। वाबजूद इसके उन्हें बिना नोटिस के पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।उन्होंने कहा कि पहले मुझे पार्टी से निकाला गया, अब फराज को। उन्होंने कहा कि राजद पहले भी बहुत गलती कर चुका है और अब ये खेल लंबा चलने वाला नहीं है। पैसा लेकर मुसलमानों को राज्यसभा व विधानसभा भेजा जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजद ने अच्छे लोगों को पार्टी से दरकिनार कर दिया है और इस चुनाव में और लोगों को भी बाहर का रास्ता दिखाएगा। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि किसी के इशारे पर अकलियतों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। पहले मुझे उसके बाद शकील साहब को हटाया। इतना ही नहीं, अब्दुल बारी सिद्दीकी को जान-बूझकर हराया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का थ्री सी फैक्टर का कॉन्सेप्ट पूरी तरह परफेक्ट है। एक क्राइम, दूसरा करप्शन तीसरा कम्युनल है जिससे नीतीश कुमार कभी समझौता नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जो लोग मुझसे मोहब्बत करते हैं, जो मेरी सियासत को समझते हैं उनसे अपील करता हूं कि वो फिर से एकजुट हो जाएं और फिर से अच्छी सरकार बिहार को दें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें